हेमकुंड साहिब के लिए 19 मई को होगा पहला जत्था रवाना – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : उत्तराखण्ड राज्य के पांचवें धाम श्री हेमकुण्ट साहिब यात्रा- 2022 इस वर्ष 22 मई से प्रारंभ होने जा रही है। यात्रा के लिये पहले जत्थे की रवानगी 19 मई को गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब ऋषिकेश से हर्षोल्लास व धूमधाम से होगी। उत्तराखण्ड राज्य के महामहिम राज्यपाल ले० जनरल (रिटा०) सरदार गुरमीत सिंह जी के साथ उत्तराखण्ड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने कर कमलों द्वारा पंज प्यारों को सम्मानित कर उनकी अगुवाई में जत्थे को रवाना करेंगे।श्री हेमकुंड साहिब यात्रा के लिये जत्थे की रवानगी के अवसर पर माननीय प्रेमचंद अग्रवाल जी कैबिनेट मंत्री माननीय सुबोध उनियाल जी कैबिनेट मंत्री माननीया अनीता ममगाई जी महापौर नगर निगम ऋषिकेश भी शिरकत करेंगे जत्थे के प्रस्थान करने से पूर्व दरबार हॉल में कीर्तन का आयोजन होगा जिसमें कीर्तनीय जत्थे तथा श्री हेमकुंड साहिब, गुरमत संगीत बाल विद्यालय के विद्यार्थी भी भाग लेंगे। इस समागम में जत्थे की रवानगी के लिये उत्तराखण्ड के प्रबुद्ध नागरिक एवं धार्मिक संस्थाओं के मुखिया भी शिरकत करेंगे। मुख्य रूप से निर्मल आश्रम, जयराम अन्न क्षेत्र श्री भरत मंदिर, मधुबन आश्रम, नानकमत्ता गुरुद्वारा एवं सिंह सभा गुरुद्वारा के अध्यक्षगण भी सम्मिलित होंगे तथा इसके पश्चात् आये हुए समस्त आगुन्तकों की उपस्थिति में महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री जी द्वारा श्री हेमकुकुंड साहिव यात्रा के लिये जत्थे को रवाना किया जाएगा।

Next Post

भगवान नृसिंह जयंती पर सांसद नरेश बंसल ने भी की पूजा - अर्चना - संजय कुंवर जोशीमठ

संजय कुंवर जोशीमठ भगवान नृसिंह जयंती की धूम,आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित पौराणिक नृसिंह मंदिर में भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन,राज्य सभा सांसद नरेश बंसल भी है भगवान नृसिंह के अभिषेक पूजा में मौजूद। देेव पूजा समिति,भाजपा कार्यकर्ताओं और बीकेटीसी प्रबन्धन ने किया सांसद बंसल का स्वागत।

You May Like