हेमकुंड : पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने हेमकुंड साहिब में टेका मत्था, स्वास्थ्य खराब होने पर 15 श्रद्धालुओं को पुलिस ने हेलीकॉप्टर से पहुंचाया अस्पताल

Team PahadRaftar

पाकिस्तानी श्रद्धालुओं की मदद के लिए अग्रिम पंक्ति में खड़ा हुआ चमोली पुलिस, स्वास्थ्य समस्याओं के बाद हेलीकॉप्टर से पहुंचाया अस्पताल

संजय कुंवर,घांघरिया, गोविंदघाट

हेमकुंड साहिब : हेमकुंड साहिब सिक्खों का एक पवित्र स्थल है, जो धार्मिक आस्था का अटूट केंद्र है। सोमवार को इस पवित्र स्थल पर पाकिस्तान से 87 श्रद्धालुओं का एक जत्था पहुंचा था। यह यात्रा न केवल धार्मिक मान्यताओं को समर्पित थी, बल्कि आपसी भाईचारे और सहयोग का भी प्रतीक बन गई।

यात्रा के दौरान, जत्थे में शामिल 15 श्रद्धालुओं ऊंचाई और थकान के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न होने लगीं। यह स्थिति चिंताजनक थी, अचानक स्वास्थ्य समस्याओं के सामने आने पर चौकी प्रभारी अमनदीप सिंह ने संवेदनशीलता और दक्षता का परिचय देते हुए श्रद्धालुओं को तत्काल बिना किसी देरी के हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की ताकि उन्हें गोविन्दघाट अस्पताल पहुंचाया जा सके। हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन 15 श्रद्धालुओं को गोविन्दघाट अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। यह कदम न केवल उनकी तात्कालिक स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए किया गया, बल्कि यह बार-बार दर्शाता है कि चमोली पुलिस जनता की सेवा में सदैव तत्पर है। पाकिस्तान से आए श्रद्धालुओं ने पुलिस की त्वरित और दयालु प्रतिक्रिया की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि मानवता सभी सीमाओं से ऊपर है। चौकी प्रभारी अमनदीप सिंह ने कहा, “यह हमारा कर्तव्य था कि हम इन श्रद्धालुओं की मदद करें। वे दूर-दराज के देश से आए थे और हमें यह सुनिश्चित करना था कि उन्हें कोई नुकसान न पहुंचे। हेमकुंड साहिब सिखों के सबसे पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है और हर साल हजारों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। चमोली पुलिस हमेशा से इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सहायता के लिए प्रतिबद्ध रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ऊखीमठ : शारदीय नवरात्रि पर सिद्धपीठ मां कालीमठ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : शारदीय नवरात्रों में सिद्धपीठ कालीमठ में भक्तों का तांता लगा हुआ है। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु सिद्धपीठ कालीमठ पहुंचकर भगवती के विभिन्न स्वरूपों की पूजा – अर्चना कर मनौती मांग रहे हैं। शारदीय नवरात्रों के छटवे दिन बदरी – केदार मन्दिर समिति के तत्वावधान में विशाल भण्डारे […]

You May Like