लघु जल विद्युत निगम उर्गम की लापरवाही के कारण हेलग उर्गम मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त, घाटी का जनजीवन अस्त-व्यस्त – रिपोर्ट रघुबीर नेगी

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी
चमोली उत्तराखण्ड
लघु जल विद्युत निगम उर्गम की लापरवाही के कारण हेलग उर्गम मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त,

भारी बारिश एवं लघु जल विद्युत निगम उर्गम की लापरवाही के कारण हेलंग उर्गम मोटर मार्ग पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव को जोडने वाली सडक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी जिसका जिम्मेदार पूर्ण रूप से लघु जल विद्युत परियोजना की नहर है। कल्पगंगा में नदी का जल स्तर बढ़ने और नहर के रिसाव होने के कारण मोटर मार्ग जगह-जगह ध्वस्त हो गया।

जिसको खोलने में एक माह से अधिक समय लग सकता है! सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से जगह – जगह लोगों के वाहन फंस गये हैं बार बार उर्गम घाटी के ग्रामीण नहर के रिसाव की शिकायत कर रहे थे लेकिन पावर हाउस के अधिकारियों ने कभी भी संज्ञान नही लिया। उर्गम घाटी के ग्रामीणों ने पावर हाउस जल विद्युत परियोजनाओं पर गम्भीर आरोप लगाये हैं जल्द सड़क नहीं खोली गयी एवं लघु जल विद्युत परियोजना की उच्च स्तरीय जांच नही की गयी तो उर्गम घाटी के ग्रामीण उग्र आन्दोलन के लिए तैयार हैं। बार बार जल विद्युत परियोजना की लापरवाही के कारण उर्गम घाटी को जोड़ने वाली सड़क बारबार अवरुद्ध हो जाती है।

Next Post

भारी बारिश से केदारघाटी में जनजीवन अस्त-व्यस्त, नदियों का जलस्तर उफ़ान पर - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। केदार घाटी सहित सम्पूर्ण क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से आमजन जीवन अस्त – व्यस्त हो गया है! मन्दाकिनी सहित सहायक नदियों का जल स्तर उफान में आने के कारण आपदा प्रभावितों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से आपदा प्रभावितों […]

You May Like