हेलंग उर्गमघाटी मोटर मार्ग जगह-जगह क्षतिग्रस्त, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही का विवश – रघुवीर नेगी उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

हेलंग उर्गमघाटी मोटर मार्ग कही जगह क्षतिग्रस्त, ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही का विवश 

विगत दिनों हुई भारी बारिश से हेलंग उर्गम घाटी मोटर मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पंचबदरी, पंचकेदार, ध्यान बदरी, कल्पेश्वर महादेव को जोड़ने वाला मार्ग 5 जगह बुरी तरह ध्वस्त हो गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। दैनिक जरूरतों का सामान की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। मोटर मार्ग जगह-जगह धंसाव हो गया। जहाँ बडे- बडे बोल्डर अटके हैं। जल्द ही मार्ग न खोला गया तो घाटी में गैस की आपूर्ति खाद्यान्न संकट गहरा सकता है। सड़क मार्ग बंद होने से पंचम केदार कल्पेश्वर में पर्यटकों के वाहन फंसे हुये हैं, हनुमान मंदिर पावर हाउस खबाला समेत पांच जगह मोटर मार्ग बंद है। ग्रामीणों का कहना है कि

जिसको खोलने के लिए अभी तक प्रशासन द्वारा कोई प्रयास नहीं किया गया है! जिससे 20 गांवों का सम्पर्क देश और दुनिया से कट गया है। वहीं दूसरी ओर एसडीएम जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि हेलंग उर्गमघाटी मोटर मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर तक मोटर मार्ग खोल दिया जाएगा।

Next Post

तुंगनाथ महोत्सव को भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विश्व विख्यात भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश से शीतकालीन गद्दी स्थल मक्कूमठ आगमन पर 1 नवम्बर को मनाये जाने वाले एक दिवसीय तुंगनाथ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर है। तुंगनाथ महोत्सव के आयोजन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों […]

You May Like