हेलंग एकादश ने छह विकेट से जीता उद्घाटन मैच – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

रघुबीर सिंह नेगी

स्व महावीर सिंह नेगी मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हेलंग एकादश ने छह विकेट से जीता

पंच बदरी ध्यान बदरी पंचम केदार कल्पेश्वर महादेव की धरती कल्पघाटी के जूनगेर मैदान में आज 26 नवम्बर को स्व महावीर सिंह नेगी मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। कल्पघाटी के जूनगेर मैदान में आज मुख्य अतिथि हरीश परमार ब्लाक प्रमुख जोशीमठ ने उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह का पहला मैच हेलंग एकादश बनाम सिक्का एकादश के बीच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हेलंग एकादश ने 4 विकेट खोकर निर्धारित 15 ओवरों में 135 रनों का लक्ष्य दिया।

ज़बाब में सिक्का एकादश 92 रन पर सिमट गई। और हेलंग एकादश ने 6 विकेट से जीतकर मैच अपनी झोली में डाल दिया। कल्पघाटी के इस मैदान पर मैन ऑफ द मैच रहे हेलंग एकादश के आलराउंड अभिषेक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुये 58 रन बनाए और दो विकेट झटके। उद्घाटन मैच में निर्णायक अम्पायर की भूमिका प्रेमप्रकाश और प्रदीप नेगी ने निभाई। इस अवसर पर देवेन्द्र रावत प्रधान देवग्राम अनूप नेगी अध्यक्ष प्रधान संघ जोशीमठ राजेन्द्र सिंह नेगी अध्यक्ष इको पर्यटन विकास समिति सोनू उनियाल पत्रकार इंडिया वाइस जोशीमठ दर्शन चौहान संयोजक यादवेन्द्र नेगी मातवेन्द्र नेगी रमेश रावत पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी दुलब सिंह रावत समेत सैकड़ों दर्शक उपस्थिति थे।

कौन थे महावीर सिंह नेगी

स्व महावीर सिंह नेगी उर्गम घाटी एक बेहतरीन क्रिकेटर वालीबाल के खिलाड़ी एवं बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे जिनकी गिनती ईमानदार एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य ठेकेदार में की जाती है उनके किये गये कार्यों की गुणवत्ता आज भी देखी जा सकती है अपने कार्यों के प्रति समर्पित स्व महावीर सिंह नेगी का 10 मई 2021 को अचानक सड़क निर्माण के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया था उनकी याद में कल्पघाटी में किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

Next Post

राइंका काण्डई दशज्यूला का नाम कारगिल वीर जवान सुनील दत्त काण्डपाल के नाम का प्रस्ताव हुआ पारित - लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : कारगिल वीर जवान सुनील दत्त काण्डपाल के नाम से राजकीय इण्टर कालेज काण्डई दशज्यूला का नाम किये जाने का प्रस्ताव दशज्यूला क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों द्वारा घ्वनिमत से पारित किया गया। राइका काण्डई की अभिभावक अध्यापक एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। वर्ष […]

You May Like