औली में भारी बर्फबारी जारी, 10 नम्बर टॉप से आगे जाने पर वन विभाग ने लगाई रोक, चेयर लिफ्ट में भी भीड़ थमी
संजय कुंवर औली
विंटर डेस्टिनेशन औली में वेस्टर्न डिस्टरबेंस और यलो अलर्ट का जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है, सुबह से ही लगातार रुक – रुक कर औली से लेकर गोरसों बुग्याल की वादियां बर्फबारी के बाद लकदक हो गई हैं। बर्फबारी के चलते औली के जीएमवीएन स्की रिसॉर्ट से लेकर औली टॉप प्वाइंट, पड़ियार मंदिर,गोरसों बुग्याल तक का क्षेत्र बर्फ से सराबोर हो गया है। वहीं शुक्रवार देर रात को बर्फबारी के कारण पेड़ गिरने से बाधित हुए औली मोटर मार्ग पर एसडीआरएफ और चेयर लिफ्ट स्टाफ के प्रयासों से बाधित सड़क खुलने से पर्यटन कारोबारियों और पर्यटकों ने राहत की सांस ली है। वहीं कवांण बैंड से आगे औली रोड पर बीआरओ का स्नो कटर लगातार बर्फ हटाने में जुटा हुआ है। बावजूद इसके आज पर्यटन स्थली औली में पर्यटकों की आमद दोपहर तक सीमित रही। जीएमवीएन औली के चेयर लिफ्ट इंचार्ज राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि आज औली में जबरदस्त हिमपात हो रहा है, लिहाजा दोपहर लंच टाइम तक चेयर लिफ्ट के लिए महज 60 से 70 टिकट ही बिक्री हुए हैं।
बता दें कि हिम क्रीडा स्थली औली के ऊपरी क्षेत्र औली टॉप दस नंबर से आगे पड़ियार मंदिर गोरसों बुग्याल तक बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है। बर्फबारी का आलम ये है की औली टॉप मे स्थित नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क की निगरानी चौकी से आगे भारी हिमपात हुआ है लिहाजा पार्क प्रशासन द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर आज दस नंबर टावर औली से आगे गोरसों बुग्याल तक स्नो ट्रैकिंग आदि के लिए किसी को भी जाने नही दिया गया है। ऐसे में 31 दिसम्बर को नए साल का जश्न मनाने विंटर डेस्टिनेशन औली आने वाले पर्यटकों के लिए अब औली गोरसों बुग्याल में जबरदस्त बर्फ देखने को मिलेगी, अच्छी बर्फबारी होने के बाद अब औली गोरसों, खुलारा, लार्ड कर्जन ट्रैक रूट सहित क्षेत्र के आसपास के पर्यटन डेस्टिनेशन में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी, पर्यटन कारोबारियों और होटल होम स्टे संचालकों को भी अब 31 दिसंबर, नव वर्ष सेलिब्रेशन पर आने वाले पर्यटक दलों से उम्मीदें लगी हुई हैं। फिलहाल हिम क्रीडा स्थली औली हिम नगरी में तब्दील हो गई है, पूरे औली गोरसों बुग्याल क्षेत्र में बर्फ का सफेद साम्राज्य फैला नजर आ रहा है।