भारी बारिश से ग्राम पंचायत मठ – झडेता में भारी तबाही। ग्राम प्रधान ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी गई। जिस पर तहसीलदार और पटवारी ने मौका कर घटना का जायजा लिया।
शनिवार को ग्राम पंचायत मठ – झडेता में हुई मूसलाधार बारिश से भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र की लाइफ – लाइन मठ – बेमरू – स्यूंण मोटर मार्ग हर तरफ भूस्खलन होने से बंद पड़ी है। आपदा में आनंद सिंह नेगी मठ, तारेंद्र सिंह नेगी मठ, कुंदनी लाल बेडुमाथल, की गौशाला को नुक्सान हुआ है।
वहीं कुणखेत तोक में भरत सिंह का मकान भी खतरे की जद में आ गया है। सुरेन्डा वार्ड में नवनिर्माण पंचायत भवन भी भूस्खलन होने से खतरे की जद में है। ग्राम प्रधान संजय राणा ने बताया कि उनके द्वारा इसकी सूचना चमोली तहसील प्रशासन को दी गई। जिस पर तहसीलदार चमोली और पटवारी कोडिया महावीर सिंह नेगी ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सड़क खोलने के लिए जेसीबी भेज दी गई है। जिसके द्वारा मोटर मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि भारी बारिश से झडेता में भी कही आवाशीय मकानों को खतरा पैदा हो गया है। प्रधान ने कहा कि मठ गांव के साथ ही पूरी पंचायत में सैकड़ों नाली सिंचित भूमि आपदा में तबाह हो गए हैं। वहीं तीन ग्राम पंचायतों की लाइफ लाइन ध्वस्त होने से क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा पैदल की आवाजाही की जा रही है।