ऊखीमठ, ईको टूरिज्म बोर्ड के सलाहकार पंकज भटट् के अथक प्रयासों से कालीमठ घाटी के कालीमठ में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 75 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में ऋषिकेश के चिकित्सकों के सहयोग से ग्रामीणों कि स्वास्थ्य परीक्षण कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य व वैश्विक महामारी कोविड 19 के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी गयी। रविवार को केदार घाटी के फाटा व विकासखण्ड अगस्तमुनि के भणिगुह गाँव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा!
स्वास्थ्य शिविर में शामिल निर्मल हास्पिटल ऋषिकेश के चिकित्सक डा0 अश्वनी कण्डारी ने बताया कि कालीमठ घाटी के अधिकांश ग्रामीणों में डायबिटीज व अन्य बीमारियों की शिकायत पाई गयी है तथा सभी लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी गयी है ! उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को गम्भीर बिमारियों के लक्षण मिले है इसलिए उन्हें उचित स्वास्थ्य परीक्षण की सलाह दी गयी है! क्यू हैल्थ लैब के चिकित्सक डा0 आशुतोष सिंह व डा0 शंशाक प्रतीक गर्ग ने बताया कि अधिकांश ग्रामीणों के सैपल लिये गये है जिन्हें जांच के लिए ऋषिकेश भेजा जायेगा तथा रिर्पोट आने के बाद उन्हें उचित इलाज करवाने के लिए सलाह दी
जायेगी! ईको टूरिज्म बोर्ड के सलाहकार पंकज भटट् ने बताया कि कालीमठ घाटी के कई गाँव आज भी यातायात सुविधा से अछूते है इसलिए सीमान्त क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के प्रयास किये जा रहे है! शिविर में हरेन्द्र नेगी, गौरव, पवन मैठाणी द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया गया तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य कालीमठ राकेश राणा, दिनेश सत्कारी, विशाम्बर भटट्, भगत सिंह राणा, देवेन्द्र राणा, यशवन्त राणा, मोहन सिंह राणा, छोटिया लाल द्वारा स्वास्थ्य शिविर में योगदान दिया गया!