बाल विकास परियोजना द्वारा स्वास्थ्य जांच व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

पोषण अभियान ही असल में कुपोषण के खात्मे का जरिया बन सकता है। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 01 से 30 सितंबर 2021 तक विविध गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। बाल विकास परियोजना के सौजन्य से सभी विकासखडों में विविध पोषण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी स्तर पर पोषण जागरूकता अभियान को जन आंदोलन बनाने का कार्य किया जा रहा है और विभिन्न विभागों के सक्रिय भूमिका से पोषण माह के दौरान ग्रामीण स्तर पर घर-घर पोषण अभियान से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पोषण अभियान में महिलाओं, बच्चों को पोषित करने से जुड़ी अहम जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि जिले के सभी ब्लाकों में पोषण माह के अन्तर्गत निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गतिविधियां संचालित की जा रही है। बुधवार को दशोली ब्लॉक के गोपेश्वर क्षेत्रार्न्तगत वार्ड नबंर 6 में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत बाल विकास परियोजना दशोली के माध्यम से द्वितीय सप्ताह की थीम पोषण के लिए योग और आयुष के अन्तर्गत स्वास्थ्य जांच व निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को योग के आसन सिखाए गए। स्थानीय खाद्यानों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। इस दौरान वार्ड सदस्य उषा फरस्वाण, परियोजना अधिकारी सोयेब हुसैन, डा पूनम, क्षेत्रीय सुपरवाइजर गीता नेगी सहित आशा व आंगनबाडी कार्यकर्ती मौजूद रहे।

Next Post

हिमालय दिवस पर नौनिहालों संग पौधरोपण कर हिमालय बचाने का उठाया बीड़ा - संजय कुंवर बदरीनाथ

बदरीनाथ : माउंटेन ट्रैक्स संस्था ने हिमालय दिवस पर नौनिहालों संग पौधरोपण कर हिमालय बचाने का उठाया बीड़ा आज हिमालय दिवस के अवसर पर बदरीपुरी धाम में स्थानीय माउंटेन ट्रेक्स ने नौनिहालों के साथ मिलकर पौधरोपण करते हुए बच्चों को हिमालय और उसके पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और अपने […]

You May Like