सेवा इंटरनेशनल द्वारा देवग्राम में स्वास्थ्य शिविर आयोजित, आंख व दांतों की जांच – रघुवीर नेगी उर्गमघाटी

Team PahadRaftar

सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित शिविर में आंखों एवं दांतों की जांच की गई एवं वैक्सीन की डोज लगाई गई

सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखण्ड के द्वारा जोशीमठ विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव उर्गम घाटी की ग्राम पंचायत देवग्राम में
स्वास्थ्य सहयोगी सेवा के अंतर्गत आरोग्यम् प्लस ई हेल्थ सेंटर देवग्राम में एक दिवसीय नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 70 व्यक्तियों का परीक्षण कर दवा वितरित की गयी l
शिविर के साथ ही ई – हेल्थ सेंटर में कोविड साप्ताहिक टीका करण अभियान का भी आयोजन किया गया।

जिसमें 21 व्यक्तियों को टीका लगाया गया l इस अवसर पर ग्राम प्रधान देवेन्द्र रावत ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सूदूरवर्ती गांव को लाभ मिलेगा जो लोग अस्पताल तक नही पहुँच पाते हैं उनको गांव में ही सहायता मिली।

मैं अपनी ग्राम पंचायत की ओर से सेवा इन्टरनेशनल एवं सभी डाक्टरों कार्यकर्ताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूँ सेवा इन्टरनेशनल द्वारा देवग्राम में ई हैल्थ सेन्टर की स्थापना भी की गयी है जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है। शिविर में दंत चिकित्सक डा. मयंक नौटियाल, श्री आई कयेर् से अभिषेक सिंह व टीम, सेंटर प्रभारी रमा जी, आशीष, राहुल देवेंद्र रावत ग्राम प्रधान ए एन एम अनीता कंडारी सम्मिलित थे।

Next Post

मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार - संजय कुंवर जोशीमठ

जोशीमठ कोतवाली पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल को कुछ ही घंटो में बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार किया है। अपर बाजार जोशीमठ निवासी देवेश्वरी देवी शाह पत्नी स्व.उमेश लाल शाह ने कोतवाली जोशीमठ में आकर सूचना दी कि अपर बाजार जोशीमठ में स्थित उनकी दुकान से किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन चोरी कर लिया […]

You May Like