हत्याकांड के सात आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Team PahadRaftar

बाजपुर में हुए हत्याकांड के 07 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
25 मई को दोपहर करीब 13:30 बजे कोतवाली बाजपुर को सूचना मिली कि मुडिया तिराहे के पास ए-वन जूस सेंटर के बाहर 06-07 युवक जो लाठी-डंडों से लैस थे। जिनके द्वारा विशाल नाम के युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है। तत्काल थाना टीम मौके पर पहुंची तथा घायल युवक अस्पताल पहुँचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटनाक्रम के सम्बन्घ में मृतक विशाल के पिता श्री रमेश चन्द्र पुत्र बग्गा राम नि0-ग्राम टांडाखेम रामनगर थाना केलाखेडा के द्वारा दाखिल तहरीर के आधार पर दिनांक 26.05.2022 को कोतवाली बाजपुर में मु0अ0सं0-254/2022 धारा 302 भादवि पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा तत्काल घटना के अनावरण हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनाक्रम को अन्जाम देने एवं हत्या करने वाले निम्न अभियुक्तगणों को घनसारा बाजपुर पहाडी फार्म के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरणः-
1-जतिन चौधरी पुत्र धर्मवीर चौधरी निवासी-ग्राम शिकारपुर थाना स्वार जनपद रामपुर उ0प्र0
2-मानवदीप उर्फ मानव पुत्र सरंजीत निवासी-शिवनगर मानपुर स्वार रामपुर, हाल किराये का मकान दोराहा चौक बाजपुर,
3-आसिफ अली पुत्र मौहम्मद अली निवासी-धनसारा बाजपुर,
4-रवि सैनी पुत्र बाबूराम निवासी-खमरिया बाजपुर
5-अरमान अली पुत्र दुल्हाजान निवासी-धनसारा बाजपुर
6-शाहरूख पुत्र अहमद नबी निवासी-धनसारा बाजपुर
7-जुनैद पुत्र अली अहमद निवासी-धनसारा बाजपुर

अभियुक्तगणों से बरामद माल मुकदमातीः-
घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 06 अदद् लकडी के डंडे जिनमें खून के धब्बे मौजूद हैं।

Next Post

जिला पूर्ति अधिकारी ने होटल में घरेलू सिलेंडरों का उपयोग करने पर लगाया नौ हजार का अर्थदंड - पहाड़ रफ्तार

चमोली। जिलाधिकारी वरूण चौधरी के निर्देशों पर जिला पूर्ति अधिकारी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं बाट माप विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने श्री बदरीनाथ धाम में संचालित व्यापारिक प्रतिष्ठानों, होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे एवं दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन दर्जन से अधिक दुकानों में घटतोली, ओवर […]

You May Like