हरिद्वार : खेल महाकुंभ में सीमांत जोशीमठ की बेटी ने किया कमाल

Team PahadRaftar

हरिद्वार : खेल महाकुंभ के संघर्षपूर्ण टीटी फाइनल में एक प्वाइंट से हार कर भी सबका दिल जीत गई जोशीमठ की अंशिका नेगी

संजय कुंवर 

हरिद्वार के बहुद्देशीय क्रीड़ा मैदान में अयोजित राज्य खेल महा कुम्भ टेबल टेनिस के अंडर 14 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में अभी अभी प्राप्त जानकारी अनुसार जोशीमठ की महज 12 बारह साल की होनहार टीटी खिलाड़ी अंशिका नेगी का मुकाबला अपने से दो वर्ष सीनियर राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी नैनीताल की भूमिका से हुआ जिसमें सीमांत क्षेत्र की अंशिका नेगी ने अपने से दो वर्ष बड़ी सीनियर नेशनल खिलाड़ी के विरुद्ध बहुत बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर फ़ाइनल मुकाबले को रोचक बनाते हुए दो – दो सैट की बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया, लेकिन फ़ाइनल पांचवे सैट पर जब दोनों खिलाडि़यों का स्कोर नाइन ऑल था तभी अचानक अंशिका से आखरी पॉइंट पर सर्विस ना उठने की तकनीकि गलती होने की वजह अंशिका गोल्ड मेडल से तो चूक गई लेकिन अंशिका की खेल भावना और कम उम्र में बड़े लक्ष्य भेदने की प्रबल मनोदशा की खूबी के चलते हॉल में उनका खेल देखने पहुंचे सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों का दिल जीत ले गई जोशीमठ की बिटिया अंशिका नेगी। वहीं कांटे के मुकाबले में सिल्वर मैडल जीतने पर अंशिका के कोच और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टीटी सेंटर जोशीमठ के मुख्य प्रशिक्षक विजय कुमार ने भी अपनी होनहार खिलाड़ी अंशिका की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अभी अंशिका की उम्र कम है और उसने अपने से 2साल बड़ी सीनियर नेशनल खिलाड़ी को एक एक प्वाइंट की टक्कर दी है, हार जीत को खेल का एक पहलू बताते हुए कोच विजय कुमार ने कहा कि स्टेट सिल्वर मेडल भी बहुत बड़ी बात है इस तरह के सीमित संसाधनों के बलबूते जोशीमठ से राज्य में मेडल आना अगली बार हमारे जोशीमठ की होनहार बिटिया अंशिका अवश्य गोल्ड मेडल जीतेगी।अभी और खिलाड़ी भी अपना बेस्ट दे रहे है अभी और भी मेडल आने बाकी है चमोली जिले के मंजिल इंदौर नेशनल टी,टी, प्रतियोगिता है उस पर पूरा फोकस रखना है, वहीं अंशिका नेगी को सिल्वर मेडल जीतने की खुशी जोशीमठ छेत्र में फैली हुई है अंशिका के माता पिता सहित विद्यालय के प्रधानाचार्या शंभू प्रसाद चमोला ने भी हर्ष जताते हुए अपने विध्यालय की कक्षा 6की होनहार खिलाड़ी अंशिका की इस उपलब्धि से अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

Next Post

ऊखीमठ : राकेश्वरी मंदिर में हुई चोरी की घटना का दो माह बाद भी नहीं लगा सुराग

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : मद्महेश्वर घाटी की ग्राम पंचायत रासी गांव में विराजमान भगवती चन्द्र कल्याणी राकेश्वरी मन्दिर में दो माह हुई चोरी का खुलासा न होने से स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। दो माह से अधिक का समय गुजर जाने के बाद […]

You May Like