हरिद्वार : सोशल मीडिया के माध्यम से अपने उत्पाद की मार्केटिंग विषय पर दी जानकारी

Team PahadRaftar

हरिद्वार : योगाहार ऑनलाइन कार्यक्रम के 1167वें एपिसोड के आहार सत्र में पतंजलि कृषि अनुसंधान परिसर के दीपक वशिष्ठ ने किसानों से सोशल मीडिया के माध्यम से अपने उत्पादों की मार्केटिंग विषय पर जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने व्हाट्सएप पर बिज़नेस अकाउंट बनाने और फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक साथ अपने उत्पाद संबंधी पोस्ट साझा करने की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप बिजनेस में ऐसे कई टूल्स हैं, जिनकी मदद से आप अपने बिज़नेस को बेहतर तरीके से चला सकते हैं. कि इन टूल्स के बारे में जानने के लिए, चैट स्क्रीन पर जाएँ. एंड्रॉयड में सेटिंग्ज़ पर बिज़नेस टूल्स पर टाइप करें.

कैटेलॉग बनाएं : आप बिज़नेस अकाउंट में अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज़ दिखाने और उन्हे शेयर करने के लिए कैटेलॉग बना सकते हैं।
इस अवसर पर उन्होंने व्हाट्सएप पर बिज़नेस अकाउंट का डेमो भी दिया। इस अवसर पर 70 किसान उपस्थित रहे। अमरोहा उत्तर प्रदेश के अमरोहा से उपस्थित जैविक किसान श्रीमती हितेश चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कृषि उत्पादों की मार्केटिंग पर अपने अनुभव साझा किए। वहीं वर्धा महाराष्ट्र की जैविक किसान श्रीमती सविता येलने ने इस दिशा में आगे बढ़ने की रुचि दिखाई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित योगाहारी किसानों ने अपने उत्पादों की मार्केटिंग सोशल मीडिया के माध्यम से करने का संकल्प लिया।

Next Post

हरेला पर्व : सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण कर निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली

संजय कुंवर  जोशीमठ : हरेला पर्व पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के एनएनएस और एनसीसी कैडेट्स के छात्र-छात्राओं द्वारा पौधरोपण के साथ निकाली जन जागरूकता रैली। सरस्वती विद्या मन्दिर इन्टर कॉलेज जोशीमठ के एनएसएस वालंटियर्स एवम एनसीसी कैडेट्स द्वारा हरेला पर्व के शुभ अवसर पर मुख्य बाजार जोशीमठ में […]

You May Like