चमोली : उद्यान विभाग ने हरेला पर्व पर पांच हजार फलदार वृक्षों का किया रोपण – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : हरेला पर्व पर उद्यान विभाग के द्वारा जनपद में संचालित 28 उद्यान सचल दल केंद्रों के माध्यम से वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस दौरान कागजी, माल्टा, अनार, कटहल, अमरूद के कुल 5600 पौधों का रोपण कार्य किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर ग्राम वासियों, महिलाओं एवं बच्चों द्वारा वृक्षारोपण किया। किसानों को फल पौधरोपण के साथ-साथ गड्ढा खुदान एवं भरान और पौध लगाने की विधि की जानकारी दी गई। इसी क्रम में जनपद मुख्यालय के नजदीकी गंगोल गांव में भी फलदार पौधरोपण के उपरांत मुख्य उद्यान अधिकारी एवं प्रभारी उद्यान सचल दल केंद्र द्वारा गोष्टी कर कृषकों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई और उद्यानिकी से जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान के दृष्टिगत किसानों को फूलों की खेती, संरक्षित खेती, मिर्च की खेती, मशरूम उत्पादन एवं मौन पालन हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य उद्यान अधिकारी श्री तेजपाल सिंह, प्रभारी उद्यान सचल दल केंद्र रघुवीर राणा, श्रीमती प्रियंका बिष्ट वार्ड सदस्य गंगोल गांव जगत लाल, प्रकाश चंद्र प्रगतिशील काश्तकार एवं अन्य ग्राम वासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Next Post

गौचर पालिका व आइटीबीपी ने वृक्षारोपण कर मनाया हरेला पर्व - केएस असवाल

गौचर : उत्तराखंड का लोक पर्व हरेला पर नगर पालिका, आइटीबीपी एवं 66 आरसीसी गौचर ने 113 पौधारोपण किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अंजू बिष्ट राजीव चौहान आईटीबीपी के कमान अधिकारी 66 आरसीसी के कमान अधिकारी ने संयुक्त रुप से हरियाली पर्व में लाटा बगड़ नेल एवं गौचर […]

You May Like