हरेला पर्व पर ज्योर्तिमठ में बेलपत्र का पहला पौधा रोपा

Team PahadRaftar

हरेला पर्व पर ज्योर्तिमठ में बेलपत्र का पहला पौधा रोपा गया
संजय कुंवर, ज्योर्तिमठ

जोशीमठ स्थित प्राचीन शंकराचार्य आश्रम ज्योतिर्मठ में स्थानीय महिलाओं ने ज्योर्तिमठ के प्रबंधक स्वामी रामानंद सरस्वती की अगुवाई में बेलपत्र का पहला पौधा लगाया। महिलाओं ने शनिवार को हरेला पर्व के अवसर पर ज्योर्तिमठ पहुंचकर यहां स्थित शिव मूर्ति के निकट बगीचे में बेलपत्र का पौधा लगाया। उल्लेखनीय है कि बेलपत्र का पौधा गर्म इलाकों में पाया जाता है। जिस कारण आज तक यहां पर बेलपत्र का वृक्ष नहीं है। परंतु महिलाओं का कहना है। कि उन्होंने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ इस पौधे को ज्योर्तिमठ की पावन भूमि पर रोपा है। उन्हें पूरा विश्वास है कि यह पौधा अवश्य ही विशालकाय वृक्ष का रूप धारण करेगा और आने वाले समय में यहां स्थित शंकर जी को इसी वृक्ष के बेलपत्र चढ़ाए जाएंगे। ज्योर्तिमठ के प्रबंधक स्वामी रामानंद सरस्वती कहते हैं कि यदि प्रभु कृपा हुई तो ज्योतिर्मठ में भी बेलपत्र का पेड़ उगेगा और उस बेलपत्र को शंकर जी पर चढ़ाने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूर्ण होंगी।

Next Post

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया हरेला पर्व - केएस असवाल

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया हरेला पर्व कर्णप्रयाग : ग्राम किरसाल नौटी में शनिवार को वीएचपी जिला कर्णप्रयाग ने सुंदर काण्ड पाठ कर स्थानीय समाज के साथ हरेला पर्व मनाया। प्रखंड अध्यक्ष मनवीर चौधरी और मंत्री सुरेंद्र रावत के नेतृत्व में ग्रामीण स्थानीय नृसिंह मन्दिर में एकत्रित हुए और सुंदरकांड […]

You May Like