हरेला : जल विद्युत निगम व केदारनाथ दास सेवा मंडल द्वारा रुच्छ महादेव मंदिर में किया गया पौधरोपण – लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

Team PahadRaftar

ऊखीमठ। बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल व उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम कुण्ड के सयुक्त तत्वावधान में रुच्छ महादेव व कोटि माहेश्वरी तीर्थ में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान दोनों मन्दिरों के परिसर में विभिन्न प्रजाति के लगभग 60 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया। जानकारी देते हुए उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के उप परियोजना निदेशक के के बिष्ट ने बताया कि बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल अगस्तमुनि व उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के सयुक्त तत्वावधान में रुच्छ महादेव व कोटि माहेश्वरी मन्दिर परिसर में रुद्राक्ष के तीन, जामुन के पांच पौधे सहित आंवला, बांस व रीठा के लगभग पांच दर्शन पौधे रोपित किये गए।

उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड जल विधुत निगम द्वारा समय – समय पर काली गंगा जल विधुत परियोजना के चारों तरफ बृहद वृक्षारोपण करने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है जिससे भविष्य में परियोजना वाला क्षेत्र हमेशा हरा – भरा रहे। बाबा केदारनाथ दास सेवा मण्डल के चन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि दास सेवा मण्डल द्वारा अभी तक केदारनाथ गरुडचट्टी, चन्द्रेश्वर महादेव सौडी़, हरियाली देवी मन्दिर धनपुर, तोरियाल मन्दिर लदोली, किक्रकटेश्वर महादेव मन्दिर सन क्यार्क, लाटा बाबा तिलवाड़ा, कमलेश्वर महादेव कमसाल सहित लगभग एक दर्जन शिवालयों व तीर्थ स्थलों में रूद्राक्ष, पीपल, वटवृक्ष, बेलपत्र सहित विभिन्न प्रजाति के 160 पौधों का रोपण किया जा चुका है!

 

दास सेवा मण्डल के प्रमेन्द्र रावत ने बताया कि दास सेवा मण्डल द्वारा विगत 8 वर्षों से सावन मास में विभिन्न शिवालयों में देव वृक्षों का रोपण किया जा रहा है तथा समय – समय पर उनकी देखभाल में सेवा मण्डल के सदस्यों द्वारा की जाती है! सेवा मण्डल के अनिल जिरवाण ने बताया कि वर्ष 2013 की आपदा के बाद दास सेवा मण्डल द्वारा 35 गरीब व असहाय बालिकाओं की डोली विदाई में सहयोग किया जा चुका है! दास सेवा मण्डल के विनोद बिष्ट ने बताया कि आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर देव सेनापति भगवान कार्तिक स्वामी की तपस्थली क्रौंच पर्वत पर केदार पाती सहित विभिन्न प्रजाति के देव वृक्षों का रोपण किया जायेगा! इस मौके पर आशीष सुयाल, बिक्रम सिंह नेगी, अवतार राणा, सन्दीप, संजय कुमार सहित दास सेवा मण्डल के सदस्य व उत्तराखण्ड जल विधुत निगम के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे!

Next Post

मद्महेश्वर घाटी में पूर्व सीएम का फूल - मालाओं से भव्य स्वागत, लोगों ने ज्ञापन सौंप कर क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मदमहेश्वर घाटी की सीमान्त गांव गडगू पहुंच कर भगवान मदमहेश्वर व जाखराजा मन्दिर में पूजा – अर्चना कर जलाभिषेक किया। पहली बार किसी पूर्व मुख्यमंत्री के गडगू गांव आगमन पर ग्रामीणों ने ढोल – नगाड़ों व फूल – मालाओं से भव्य स्वागत किया […]

You May Like