
हरक सिंह नेगी को मिला दायित्व, बंड क्षेत्र में खुशी की लहर
चमोली : उत्तराखंड में आखिरकार लंबी इंतजारी के बाद दायित्वधारियों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। नवरात्रि के शुभ अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनहित में विभिन्न महानुभावों को विभागीय दायित्व सौंपे गये हैं।
चमोली भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता हरक सिंह नेगी को उपाध्यक्ष वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद का दायित्व सौंपा गया है। चमोली के बंड पट्टी के कम्यार गांव के बेहद साधारण परिवार से दायित्व धारी तक पहुंचना एक समर्पित कार्यकर्ता का सम्मान है। हरक सिंह नेगी को दायित्व मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा आज समाजसेवा के प्रति समर्पित महानुभावों को विभागीय दायित्व सौंपे गए हैं, जिससे प्रदेश में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अनुश्रवण को और अधिक गति मिलेगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि सभी नव-नियुक्त दायित्व धारी अपने अनुभव, समर्पण और कर्मठता से जनसेवा के कार्यों में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।