हर घर तिरंगा अभियान को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाएगा – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के जश्न में ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम का पूरे जनपद में भव्य आयोजन होगा। यह कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाएगा। इस अभियान को खास बनाने के लिए 15 अगस्त को बदरीनाथ धाम में भी ‘हर घर तिरंगा’ के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए बदरीनाथ धाम में भी ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन करने के निर्देश दिए। कहा कि बदरीनाथ धाम में स्थित सभी घरों, संस्थानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाए। राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और सम्मान का विशेष ध्यान रखें। प्लास्टिक से बने झंडे का उपयोग न करें। कार्यक्रम में सभी तीर्थयात्री, पर्यटक, स्थानीय व मंदिर समिति के लोग, एनसीसी, एनएसएस के छात्रों, स्वयं सहायता समूह, अधिकारी, कर्मचारियों सहित सेना एवं सुरक्षा बलों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए समय रहते सभी तैयारियां पूरी करना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कुमकुम जोशी, सीओ पुलिस धनसिंह तोमर, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा, ईओ नंगर पंचायत सुशील पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

Next Post

आपदा प्रभावित परिवारों को प्रशासन ने बांटे तिरपाल

चमोली/ थराली तहसील थराली के अन्तर्गत आपदा प्रभावित गांव पैनगढ़ के 10 परिवारों को सुरक्षा के दृष्टिगत शुक्रवार को त्रिपाल वितरित किए गए। अतिवृष्टि के कारण इन सभी परिवारों के आवासीय भवन खतरे की जद में आ गए हैं। प्रभावित परिवारों को सलाह दी गई है कि वे खतरे की […]

You May Like