गौचर : सीता माता की खोज में हनुमान पहुंचे रावण की लंका में 

Team PahadRaftar

सीता माता की खोज में हनुमान पहुंचे रावण की लंका में 

केएस असवाल 

मां नंदा मांगल योग समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के मंचन में राम हनुमान सुग्रीव मिलाप के बाद हनुमान जी रावण की लंका अशोक वाटिका में पहुंचे जहां पर उन्होंने राम की निशानी अंगूठी सीता मैया को भेंट की।

7 अक्टूबर से समिति की महिलाओं द्वारा आयोजित रामलीला में रविवार को भगवान राम हनुमान के मिलन की शानदार प्रस्तुति दी गई। रामलीला के मंचन देखने को दूर दराज से भारी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं।
लीला में राम की भूमिका में तनुजा मेंटानी लक्ष्मण वीरा परसवान रावण की भूमिका में मुन्नी बिष्ट हनुमान पुष्पा कनवासी के अलावा अन्य कलाकारों की शानदार प्रस्तुति रही। इस मौके पर सीमा गोसाई बविता पवार संगीता बहुगुणा मुन्नी कंडारी, मीना नौटियाल गुड्डी भंडारी शशी नेगी सुशीला मेवाड़, सरोजनी भंडारी, सीमा गोसाई सनु नेगी के अलावा भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।

Next Post

ऊखीमठ : प्रसिद्ध उद्योगपति सुंदर सिंह भंडारी ने अपने माता की स्मृति में की बालिका शक्ति सम्मान समारोह आयोजित

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : बसुकेदार क्षेत्र में प्रसिद्ध उघोगपति व मार्टिन एण्ड हेरिस के प्रबन्ध निदेशक सुन्दर सिंह भण्डारी के द्वारा अपनी माता स्व0 बचनदेई भण्डारी की पुण्य स्मृति में डा0 जैक्सवीन नेशनल स्कूल गुप्तकाशी में बालिका शक्ति सम्मान महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान […]

You May Like