हंस फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क नेत्र शिविर
हंस फाउंडेशन द्वारा सिमली में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जांच के बाद दवाइयां व चश्में निःशुल्क वितरित किए गए।
हंस फाउंडेशन के विवेक भंडारी ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता व परामर्श दिया जाता रहा है। बताया कि सिमली में आयोजित नेत्र शिविर में 150 मरीजों की नेत्रों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जबकि शिविर में आए 22 व्यक्तियों की सर्जरी हंस फाउंडेशन के सतपुली पौड़ी स्थित अस्पताल में 28 फरवरी को की जाएगी। इसके लिए सिमली से सतपुली तक संस्था की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। बताया कि कल आज चमोली जिले के नारायणबगड़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा।