हंस फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क नेत्र शिविर – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

हंस फाउंडेशन ने लगाया निःशुल्क नेत्र शिविर

हंस फाउंडेशन द्वारा सिमली में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जांच के बाद दवाइयां व चश्में निःशुल्क वितरित किए गए।
हंस फाउंडेशन के विवेक भंडारी ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सहायता व परामर्श दिया जाता रहा है। बताया कि सिमली में आयोजित नेत्र शिविर में 150 मरीजों की नेत्रों की जांच कर निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जबकि शिविर में आए 22 व्यक्तियों की सर्जरी हंस फाउंडेशन के सतपुली पौड़ी स्थित अस्पताल में 28 फरवरी को की जाएगी। इसके लिए सिमली से सतपुली तक संस्था की ओर से एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। बताया कि कल आज चमोली जिले के नारायणबगड़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Next Post

भवन निर्माण के लिए एक दशक में नहीं मिली भूमि, स्वीकृत धनराशि हुई वापस

भवन निर्माण के लिए एक दशक में नहीं मिली भूमि, स्वीकृत धनराशि हुई वापस देवाल विकासखंड के बमोटिया गांव में जूनियर हाइस्कूल भवन निर्माण के लिए एक दशक बाद भी जमीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। एेसे में जूनियर की कक्षाओं का संचालन प्राथमिक विद्यालय में ही संचालित हो रहा […]

You May Like