सीमांत में फ्रंटलाइन काम करने वाले पत्रकारों को हंस फाउंडेशन ने दिया कोरोना टेस्ट किट – संजय कुंवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

संजय कुँवर जोशीमठ

कोविड् महामारी में विषम परिस्थितियों और अपने सीमित संसाधनों के बलबूते ग्राउंड जीरो में प्रमुख रूप में कार्य करने वाले सीमांत जोशीमठ के जागरूक इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया कर्मियों को माता मंगल देवी एवं भोले जी महाराज की संस्था “हंस फाउंडेशन” के सौजन्य से कोरोना टेस्ट किट, मास्क और सेनेटाइजर बांटे गए।


भारत वर्ष में सोशल वर्क के लिए प्रसिद्ध हंस फाउंडेशन सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा,स्वास्थ्य सहित अन्य संसाधनों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में कार्य कर रहा है। माता मंगला देवी एवं भोले जी महाराज के अथक प्रयासों से उत्तराखंड के दूरस्थ गांवों तक इस वैश्विक महामारी में राहत एवं कोरोना जांच किट का वितरण किया जा रहा है।

फाउंडेशन द्वारा पिछले कुछ वर्षों में दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहत्तर कार्य किया किया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि आज सबसे पहले जोशिमठ के पत्रकारों तक कोरोना टेस्ट किट, सेनेटाइजर और पूरे परिवार के लिए मास्क फाउंडेशन द्वारा पहुंचा कर सीमांत के पत्रकारों की सुध ली। क्षेत्र की सभी मीडिया कर्मियों ने माता मंगला देवी जी और भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रकाश कपरुवाण (राष्ट्रीय सहारा), प्रदीप भंडारी(अमर उजाला), रणजीत रावत (दैनिक जागरण), कमल नयन सिलोडी (आजतक), नितिन सेमवाल(न्यूज़ स्टेट),हर्षवर्धन भट्ट(पंजाब केशरी), संजय कपरूवाण (टीवी-100),संजय कुंवर(प्राइम न्यूज़), नवीन भंडारी( मंडी न्यूज़), सोनू उनियाल(दैनिक सच कहूं), प्रदीप भंडारी(हिमालयन न्यूज़), अभिषेक अग्रवाल(हिंदी खबर) सहित पत्रकार मौजूद थे।

Next Post

पाण्डुकेश्वर के युवा ट्रैकर राहुल मेहता का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, उत्तराखंड का नाम किया रोशन - संजय कुंवर की रिपोर्ट

5830 मीटर “हिडन पास गुप्तखाल”पार करने वाले पांडुकेश्वर के युवा ट्रैकर राहुल मेहता का नाम India🇮🇳Book of Records में दर्ज संजय कुँवर जोशीमठ उत्तराखंड के सीमांत विकासखण्ड जोशीमठ के पाण्डुकेश्वर गाँव के जोशीले युवा राहुल मेहता ने कम उम्र में बड़े साहसिक कारनामे के चलते उत्तराखंड सहित पूरे देश का […]

You May Like