हल्द्वानी में आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव 2022 में जनपद चमोली से प्रतिभाग करने वाले छात्रों में से 2 प्रतिभागी प्रथम व एक प्रतिभागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
23 नवम्बर से 26 नवम्बर तक हल्द्वानी में आयोजित डाॅ ए0पी0जे0अब्दुल कलाम राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव -2022का आयोजन किया गया। जिसमें
जनपद चमोली से 42 बच्चों की टीम का नेतृत्व टीम प्रभारी/ जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल द्वारा किया गया। साथ में शिक्षिका गीता डिमरी, कुसुमलता गडिया , प्रभात रावत, सुन्दर लाल आगरी भी टीम के साथ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में राज्य के 13जनपदों के 598 बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।
1-कमलेश आगरी- प्रथम ( सूचना एवं प्रौद्योगिकी में उन्नति) (सीनियर वर्ग) रा0इ0का0कर्णप्रयाग
2-तमन्ना -( सूचना एवं प्रौद्योगिकी में उन्नति ) ( जूनियर वर्ग)- प्रथम
रा0उ0प्रा0वि0वीणा ,पोखरी
3- ऋषभ बर्तवाल – तृतीय( वर्तमान नवाचार के साथ ऐतिहासिक विकास
अ0उ0इ0का0 नागनाथ, पोखरी