ग्वालदम : इंद्रमणि बडोनी की जयंती को लोक संस्कृति दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया

Team PahadRaftar

केएस असवाल 

ग्वालदम / चमोली : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ग्वालदम में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर उत्तराखंड लोक संस्कृति दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज ग्वालदम के पूर्व प्रवक्ता शंभू प्रसाद रतूड़ी उपस्थित रहे। स्कूली  नौनिहालों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की थीम लोक संस्कृति थी,सभी बच्चे पहाड़ी पकवान लेकर विद्यालय आए और सभी बच्चे एवं शिक्षक पहाड़ी वेशभूषा में नजर आए। मौके पर सभी गणमान्य लोगों ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के योद्धा स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को भावभीनी श्रद्धांजलि देकर याद किया तथा विद्यालय में बच्चों के द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए एवं वक्ताओं ने अपने विचार रखे। मुख्य अतिथियों में कुंदन सिंह परिहार, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, प्रद्युम्न शाह एवं पत्रकार हरेंद्र परिहार उपस्थित रहे।

Next Post

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है : सीएम

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पवेलियन ग्राउंड, देहरादून में आयोजित विशाल युवा पद यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का स्मरण करते हुए कहा कि अटल जी ने उत्तराखण्ड राज्य बनाया था और अब मोदी जी उत्तराखण्ड को संवार रहे हैं। […]

You May Like