गुरु नानक जयंती पर लगाया विशाल भंडारा – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

चमोली : गुरु नानक जयंती सबसे प्रमुख सिख त्योहारों में से एक है।जो सिखों के पहले गुरु , गुरु नानक के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। सिख धर्म के संस्थापक, गुरु नानक ने सिख समुदाय को आकार देने और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व चमोली जिले में भी धूमधाम से मनाया गया। सिख समुदाय ने एचसीसी कंपनी में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

प्रकाश पर्व गुरू नानक जयंती चमोली जिले में भी धूमधाम से मनाया गया। सिख समुदाय द्वारा एचसीसी कंपनी मायापूर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिससे लगभग 700 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों व वर्करों द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया। राजकुमार ने बताया कि उनके द्वारा गुरु नानक की जयंती पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भंडारा लगाया गया। जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ प्रसाद ग्रहण किया गया। इस अवसर पर जगजीत सिंह, पवन कुमार, हरताज सिंह, संदीप सिंह, गुरजंत सिंह अवतार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Next Post

चन्द्र ग्रहण समाप्त : बदरीनाथ धाम के कपाट खुले - संजय कुंवर

संजय कुंवर, बदरीनाथ धाम ब्रेकिंग न्यूज बदरीनाथ धाम सहित अन्य सभी मंदिरों में खग्रास चन्द्र ग्रहण का सूतक काल समाप्त। बदरीनाथ मन्दिर गर्भ गृह और परिसर का विधिविधान पूर्वक शुद्धिकरण के बाद बदरीनाथ मन्दिर के कपाट खुले, ठीक 6 बजकर 20 मिनट पर खुले बदरीनाथ धाम के कपाट। ग्रहण काल […]

You May Like