
खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग से अच्छी खबर
संजय कुंवर, गुलमर्ग जम्मू कश्मीर
गुलमर्ग : तीसरे दिन स्की माउंटेनियरिंग रिले टीम इवेंट्स का सिल्वर उत्तराखंड की झोली में, उत्तराखंड के पदकों की संख्या हुई 6, एक स्वर्ण, दो रजत, तीन कांस्य।
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में चल रही खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के पांचवे संस्करण में स्की पर्वतारोहण इवेंट में उत्तराखंड का पड़ जीतने का सिलसिला आज भी जारी है, स्की पर्वतारोहण स्पर्धा के तीनों केटेगिरी स्प्रिंट,वर्टिकल, और रिले रेस में उत्तराखंड की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है, आज खेल के तीसरे दिन खराब मौसम और कम विजुवलिटी के बाद भी उत्तराखंड के एथलीटों ने स्पीड और रोमांच के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए स्की पर्वतारोहण खेल रिले रेस टीम इवेंट्स का सिल्वर मेडल जीत लिया है टीम यूके के चारों स्की पर्वतारोहण रिले रेस एथलीट मयंक डिमरी,शार्दुल थपलियाल, हिमांशु भंडारी और हिमांशु कवाण के दमदार प्रदर्शन से उत्तराखंड को आज एक और सिल्वर मेडल हासिल हुआ है।
अब खेल के तीसरे दिन फिलहाल उत्तराखंड के कुल मेडलों की संख्या 6 हो गई है। जिसमें एक गोल्ड,दो सिल्वर और 3 ब्रोंज मेडल है, बड़ी बात ये है की सभी मेडल विजेता खिलाड़ी जोशीमठ छेत्र के है और हिम क्रीडा स्थली औली की नन्दा देवी स्की स्लोप पर प्रेक्टिस करने वाले सीमांत के एथलीट है, बता दें की इस इवेंट्स में अब तक स्नो आयरन नाम से प्रसिद्ध औली के स्थानीय स्की पर्वतारोहण एथलीट मयंक डिमरी एक सिल्वर और एक ब्रोंज मेडल, तो बड़ागांव के हिमांशु थपलियाल दो सिल्वर मेडल जीत चुके है महिला एथलीट मेनका गुंज्याल भी एक गोल्ड के साथ एक ब्रोंज मेडल जीत चुकी है,हिमांशु भंडारी भी आज इस रिले रेस में प्रतिभाग कर एक सिल्वर मेडल और हिमांशु कवाण को भी आज इसी स्पर्धा में रिले टीम का हिस्सा बनने पर सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। स्की पर्वतारोहण रिले टीम इवेंट्स में एक सिल्वर मेडल ही मेडल टैली में गिना जाएगा। इधर अल्पाइन स्कीइंग की स्पर्धा में अभी उत्तराखंड को कोई पदक हासिल नहीं हो सका है, स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली/उत्तराखंड के विवेक पंवार ने स्की पर्वतारोहण इवेंट में मेडल आने पर सभी एथलीटों को अपनी शुभ कामनाएं भेजी है और पूरी टीम उत्तराखंड को इस जीत का हकदार बताते हुए कहा है कि अल्पाइन स्कीइंग टीम के एथलीटों को निराश नहीं होना चाहिए आप लोग प्रतिभाग कर गए रेस पूरी कर गए कुछ तो अनुभव समेट कर वापस लौटोगे आने वाले समय में आप लोग भी बेहतर प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगे, उम्मीद पर दुनिया टिकी है,कल खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स का अंतिम दिन है।