गुलमर्ग राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के पदक विजेताओ का हुआ सम्मान – संजय कुँवर जोशीमठ

Team PahadRaftar

गुलमर्ग राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के पदक विजेताओ का हुआ सम्मान, स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली ने किया आयोजन

संजय कुँवर जोशीमठ

गुलमर्ग राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में उतराखंड के लिए बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदक विजेता स्कीइंग खिलाडियों को स्की एंड स्नोबोर्ड एसोशिएसन चमोली नें औली रोड़ पर स्थित पहाड़ी कैफे पॉइंट में आयोजित एक सादे समारोह में सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में एथलीटों का हौसला बढ़ाने पहुँची उपजिला अधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने एथलीटों से गुलमर्ग विंटर गेम्स को लेकर उनके अनुभवों के बारे में जानकारी ली,जिसके बाद SDM जोशीमठ द्वारा नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग के पदक विजेता एथलीट महक कवाँण,भारती भुजवाँन,मानसी फरस्वांन आदि को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

विशिष्ट अतिथि तहसीलदार जोशीमठ प्रदीप नेगी नें भी उतराखंड स्की टीम के कोच दिनेश भट्ट सहित टीम मैनेजर रविंद्र कंडारी आदि को सम्मानित किया,जिले में साहसिक पर्यटन और बर्फ़ानी खेलों को बढ़ावा देने वाली स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में गत माह फरवरी में गुलमर्ग जम्मू कश्मीर के हाइलेंड स्की स्लोप पर आयोजित नेशनल जूनियर अल्पाईन स्कीइंग चैंपियनशिप में उतराखंड़ प्रदेश के लिए 2गोल्ड,1सिल्वर,1ब्रोंज सहित कुल 4पदक जीतने वाली एथलीटों महक कवाँण,मानसी फरस्वांण,भारती भुजवाँण,सहित पूरी जूनियर स्की टीम की होंसला अफजाइ और सम्मानित करने के लिए इसका आयोजन किया गया, इस मौके पर स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार,सचिव संतोष कुँवर,होटल एसोशिएसन औली के अध्यक्ष अंती प्रकाश शाह,महेंद्र भुजवाँन,प्रमोद पंवार,जयदीप मंद्रवाल,आदि मौजूद रहे।

Next Post

महाविद्यालय विद्यापीठ के छात्र संघ समारोह में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम - लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ

ऊखीमठ : स्व0 गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ के छात्र संघ समारोह में उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध, स्थानीय महिला मंगल दलों व विद्यालयों के सास्कृतिक कार्यकर्मों की धूम रही। जिसका दर्शकों ने देर सांय तक भरपूर लुफ्त उठाया। छात्र संघ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप […]

You May Like