गुलमर्ग खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स की स्की माउंटनियरिंग की स्प्रिंट स्पर्धा के दोनों पदक उत्तराखंड के मयंक और मेनका के नाम
संजय कुंवर गुलमर्ग
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में आज का दिन उत्तराखंड के स्की माउंटेनियरिंग खेल के एथलीटों के नाम रहा। आज की स्की माउंटेनियरिंग इवेंट में पुरुष वर्ग की स्प्रिंट स्पर्धा में उत्तराखंड के एथलीट मयंक डिमरी ने एक बार फिर अपनी पहली रैंकिंग को सही साबित करते हुए प्रदेश के नाम एक और गोल्ड मेडल दिलाया है। वहीं इसी इवेंट्स की महिला वर्ग में भी उत्तराखंड का जलवा बरकरार रखते हुए उत्तराखंड की एथलीट मेनका ने स्वर्ण पदक उत्तराखंड की झोली में डाला है।
गौरतलब है की मयंक डिमरी उत्तराखंड के विंटर डेस्टिनेशन औली से ताल्लुक रखते हैं विगत वर्ष गुलमर्ग विंटर खेलो इंडिया नेशनल गेम्स के गोल्डन ब्वॉय रहने के साथ एक बेहतर एथलीट है। बता दें की कल बृहस्पतिवार को इसी स्की माउंटेनियरिंग इवेंट की स्पीड स्पर्धा में भी उत्तराखंड के इन दोनो एथलीटों ने अपने अपने वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल कर कश्मीर की वादियों में उत्तराखंड का मान बढ़ाया है, वहीं अबतक खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग में उत्तराखंड को स्की माउंटेनियरिंग इवेंट की दोनों स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल के साथ कुल 4 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं, अभी अल्पाईंन स्कीइंग इवेंट में भी उत्तराखंड को काफी पदक मिलने की उम्मीद है।