गुलमर्ग : खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स की स्की माउंटनियरिंग की स्प्रिंट स्पर्धा के दोनों पदक उत्तराखंड के मयंक और मेनका के नाम 

Team PahadRaftar

गुलमर्ग खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स की स्की माउंटनियरिंग की स्प्रिंट स्पर्धा के दोनों पदक उत्तराखंड के मयंक और मेनका के नाम 

संजय कुंवर गुलमर्ग 

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में आज का दिन उत्तराखंड के स्की माउंटेनियरिंग खेल के एथलीटों के नाम रहा। आज की स्की माउंटेनियरिंग इवेंट में पुरुष वर्ग की स्प्रिंट स्पर्धा में उत्तराखंड के एथलीट मयंक डिमरी ने एक बार फिर अपनी पहली रैंकिंग को सही साबित करते हुए प्रदेश के नाम एक और गोल्ड मेडल दिलाया है। वहीं इसी इवेंट्स की महिला वर्ग में भी उत्तराखंड का जलवा बरकरार रखते हुए उत्तराखंड की एथलीट मेनका ने स्वर्ण पदक उत्तराखंड की झोली में डाला है।

गौरतलब है की मयंक डिमरी उत्तराखंड के विंटर डेस्टिनेशन औली से ताल्लुक रखते हैं विगत वर्ष गुलमर्ग विंटर खेलो इंडिया नेशनल गेम्स के गोल्डन ब्वॉय रहने के साथ एक बेहतर एथलीट है। बता दें की कल बृहस्पतिवार को इसी स्की माउंटेनियरिंग इवेंट की स्पीड स्पर्धा में भी उत्तराखंड के इन दोनो एथलीटों ने अपने अपने वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल कर कश्मीर की वादियों में उत्तराखंड का मान बढ़ाया है, वहीं अबतक खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स गुलमर्ग में उत्तराखंड को स्की माउंटेनियरिंग इवेंट की दोनों स्पर्धाओं में गोल्ड मेडल के साथ कुल 4 गोल्ड मेडल मिल चुके हैं, अभी अल्पाईंन स्कीइंग इवेंट में भी उत्तराखंड को काफी पदक मिलने की उम्मीद है।

Next Post

जोशीमठ : स्थापना दिवस पर बीआरओ के 21 जवानों ने किया रक्तदान

संजय कुंवर चमोली : स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा सीमा सड़क संगठन  शिवालिक प्रोजेक्ट के 18वें स्थापना दिवस पर सीमा सड़क टास्क् फोर्स मारवाडी जोशीमठ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सीमा सड़क टास्क फोर्स के 21 जवानों ने रक्तदान किया। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ यशोदा पाल […]

You May Like