गुलमर्ग में राष्ट्रीय स्नो सुइंग प्रतियोगिता में प्रिया डिमरी ने स्वर्ण व सपना रावत ने जीता कांस्य पदक

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

गुलमर्ग में आयोजित राष्ट्रीय स्नो सुइंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम से प्रतिभाग करने वाली प्रिया डिमरी ने स्वर्ण व सपना रावत ने कांस्य पदक जीता है।
इन दिनों राष्ट्रीय स्नो सुइंग प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम गुलमर्ग मे है।पिछले दिनों एनटीपीसी के महाप्रबंधक आर पी अहिरवार ने टीम को देहरादून से रवाना किया था।
एनटीपीसी-तपोवन विष्णुगाड परियोजना के सौजन्य से ही यह टीम राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर रही है।
स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव अजय भट्ट ने शनिवार को हुई प्रतियोगिता मे उत्तराखंड की टीम द्वारा स्वर्ण व कांस्य पदक जीतने पर खुशी जताते हुए कहा कि टीम के सभी प्रतिभागी राज्य का नाम रोशन करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Next Post

होली के रंग बिरंगे सतरंगी रंगों से शरा बोर हुई सीमांत जोशीमठ घाटी - संजय कुंवर

होली के रंग बिरंगे सतरंगी रंगों से शरा बोर हुई सीमांत जोशीमठ घाटी संजय कुंवर जोशीमठ बदरीनाथ धाम के मुख्य पड़ाव और सूबे के अंतिम नगर जोशीमठ सहित सीमांत अलकनन्दा धौली गंगा घाटी क्षेत्र में होली का विशेष महत्व है.यहां होलिका दहन के बाद अगली सुबह भगवान बदरी विशाल को […]

You May Like