गुलमर्ग कश्मीर : उत्तराखंड के स्कीयरों ने तीन स्वर्ण, तीन रजत के साथ दिलाए आठ पदक – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर,गुलमर्ग, कश्मीर

गुलमर्ग कश्मीर : खेलो इंडिया विंटर गेम्स हुआ सम्पन्न। उत्तराखंड के स्कीइंग एथलीटों ने बेहतर प्रदर्शन कर 3 स्वर्ण,3 रजत दो कांस्य के साथ कुल 8 पदक जीते

गुलमर्ग जम्मू कश्मीर में आयोजित 5 दिवसीय खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स का आज हाइलैंड ग्राउंड में रंगारंग कश्मीरी सांस्कृतिक आयोजन के साथ समापन हो गया। वहीं इन राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में प्रतिभाग करने गुलमर्ग गई उत्तराखंड राज्य की टीम ने इंटरनेशन स्कीयर  और मुख्य कोच विवेक पंवार की अगुवाई में हिमाचल,जम्मू कश्मीर,सेना, आईटीबीपी,जैसी मजबूत संसाधनों और अनुभवी स्कीयरों से सजी एथलीटों की टीम को कड़ी टक्कर देते हुए गुलमर्ग के बर्फीले स्लोप पर उत्तराखंड के लिए 3 स्वर्ण,3 रजत सहित 2 कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड का नाम विंटर स्पोर्ट्स में रोशन किया है। उत्तराखंड की टीम से अधिकाशं एथलीट जोशीमठ क्षेत्र के है,इस बार प्रियांशु कवाण और भारती भुजवाण और महक कवाण ने गुलमर्ग विंटर गेम्स में अपना लोहा मनाया है। प्रियांशु ने अल्पाइन स्लालम और जाइंट स्लालम में अपने वर्ग में दो गोल्ड जीते है तो भारती भुजवाण ने भी अल्पाइन स्कीइंग में एक गोल्ड, और एक सिल्वर जीता है। पिछले गुलमर्ग खेलो इंडिया की गोल्डन गर्ल महक कवांण को इस बार 2 सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा, वहीं मानसी,भावना, ने भी अल्पाईन स्की में बेहतर प्रदर्शन कर एक एक ब्रॉन्ज मेडल उत्तराखंड की झोली में डाले। वहीं उत्तराखंड स्कीइंग टीम के कोर्डिनेटर संतोष सिंह ने गुलमर्ग से जानकारी दी है कि उत्तराखंड की अल्पाईन स्कीइंग टीम ने गुलमर्ग में सीमित संसाधनों के बलबूते 8 मेडल लाकर प्रदेश सरकार और पर्यटन महकमे को संदेश दिया है कि सीमांत जोशीमठ के इन होनहार युवा स्कियरों को समय पर तकनीकी कोचिंग,ट्रेनिग FIS इक्यूपमेंट,बुनियादी सुविधाएं, के साथ – साथ खेलो इंडिया सहित अन्य राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय लेबल की विंटर स्पोर्ट्स स्पर्धाओं में प्रतिभाग कराने हेतु आर्थिक संसाधन, प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए समय पर आने जाने का बजट उपलब्ध हो जाय तो उत्तराखंड की टीम बेहतर प्रदर्शन के साथ पदक तालिका में पहले तीन स्थानों तक पहुंचने के लिए पूरी कोशिश करेगी।उन्होंने बताया कि 29 राज्यों ओर केंद्रशासत यूनियन टेरीट्रीज से आए लगभग 1500 एथलीटों ने यहां गुलमर्ग में नेशनल विंटर गेम्स में प्रतिभाग कर अनेकता में एकता का संदेश दिया। टीम उत्तराखंड आज शाम को श्रीनगर कश्मीर से पठानकोट के लिए रवाना हो गई है, दल में 33 एथलीटों के अलावा टीम उत्तराखंड के मैनेजर रविन्द्र कंडारी,और ऑफिशियल के तौर पर अंती प्रकाश शाह मौजूद हैं।

Next Post

नाबालिग से दुराचार का आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार 2 फरवरी को व्यक्ति ने कोतवाली कर्णप्रयाग में आकर सूचना दी कि उसकी नाबालिग पुत्री को कण्डारा के रहने वाले मनीष कंडारी ने बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक व मानसिक शोषण […]

You May Like