गुलमर्ग कश्मीर : बर्फबारी के बीच खेलो इंडिया नेशनल विंटर का आगाज, उत्तराखंड की 36 सदस्यीय दल पर उम्मीदें – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

गुलमर्ग कश्मीर: बर्फबारी के बीच खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स शुरू, टीम प्रभारी विवेक पंवार के निर्देशन में उत्तराखंड राज्य का 36 सदस्यीय दल भी कर रहा प्रतिभाग।

धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के गुलमर्ग में खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स का शुक्रवार को बर्फबारी के बीच कश्मीरी परम्परागत तौर से आगाज हुआ। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की उपस्थिति में इन विंटर गेम्स का उद्घाटन हुआ। 14 फरवरी तक होने वाले इन शीतकालीन खेलों के आयोजन में देश भर के लगभग 1500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं।

बता दें कि उत्तराखंड प्रदेश का 36 सदस्यीय स्कीइंग और स्नो बोर्डिंग एथलीटों का दल भी गुलमर्ग नेशनल खेलो इंडिया विंटर गेम्स में शिरकत कर रहा है,उत्तराखंड के टीम प्रभारी और इंटरनेशनल स्कीयर विवेक पंवार ने गुलमर्ग से जानकारी साझा करते हुए बताया कि इन खेलों में देश के 29 राज्यों के 1500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें पहले खेलो इंडिया गुलमर्ग विंटर गेम्स उत्तराखंड के लिए दो गोल्ड जीतने वाली जोशीमठ की महक कवांन सहित भारती,मानसी,भावना,शौर्य, अंशुल, पर इस बार भी प्रदेश के लिए पदक जीतने की उम्मीदें होगी। उत्तराखंड टीम कोर्डिनेटर संतोष सिंह ने बताया कि ओपनिंग शिरोमणि से ही गुलमर्ग में बर्फबारी हो रही है कल के मुकाबले आज जाकर आयोजकों से बातचीत करने के बाद एथलीटों के लिए आवासीय सहित अन्य सुविधाएं बेहतर हुई है,आज अल्पाइन जाइंट सलालम रेस सहित अन्य इवेंट हो रहे हैं, यह खेलो इंडिया विंटर गेम्स का तीसरा संस्करण है। सबसे पहले वर्ष 2020 में इन खेलों का आयोजन किया गया था।पांच दिवसीय खेलों में स्नो शू रेस,आइस स्केटिंग,आइस हॉकी, स्कीइंग,स्नो बोर्डिंग जैसे बर्फानी खेलों का आयोजन हो रहा है। वहीं शुभारंभ के अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारी बर्फबारी के बाद भी खेलों के प्रति लोगों का उत्साह देखकर पता लगता है कि पीएम मोदी के इस ड्रीम इवेंट फिट इंडिया अभियान को प्रशासन ने गांव-गांव तक पहुंचाया है। यहां घाटी में लोगों का उत्साह इस बात का गवाह है की सभी लोग विंटर गेम्स के लिए कितने उत्सुक हैं। दो वर्षों के बाद फिर से गुलमर्ग में इसका आगाज शुरू हो गया है। देश भर से आए एथलीट गुलमर्ग में अपना जलवा बिखेर रहे है।

Next Post

गौचर : मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

केएस असवाल गौचर देहरादून में बेरोजगार युवकों व युवतियों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को कुचलकर सरकार द्वारा पुलिस को आगे कर बर्बरता व युवाओं पर अनैतिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के खिलाफ व सीबीआई जांच की मांग की। देहरादून में बेरोजगार युवाओं अपनी जायज मांगों को लेकर शान्ति पूर्ण प्रदर्शन […]

You May Like