गुलमर्ग : उत्तराखंड की भारती भुजवाण को मिला सिल्वर मेडल – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर,गुलमर्ग,कश्मीर

गुलमर्ग : खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स तीसरे दिन स्लालम⛷️ रेस उत्तराखंड की भारती भुजवाण को मिला सिल्वर मेडल

गुलमर्ग कश्मीर में चल रहे तीसरे खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स के तीसरे दिन उत्तराखंड की भारती भुजवांण ने अल्पाईन स्लालम रेस की अंडर 18 गर्ल्स कैटेगिरी में सिल्वर मेडल के साथ दूसरा स्थान हासिल कर उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया है। जोशीमठ के रविग्राम गांव की भारती भुजवांण पिछले तीन सालों से लगातार सीमित संसाधनों के साथ बेहतर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों सहित खेलो इंडिया विंटर गेम्स में उत्तराखण्ड प्रदेश के लिए मेडल जीत रही है। गुलमर्ग में मौजूद टीम उत्तराखंड के कोच ओर उत्तराखंड स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन के प्रतिनिधि विवेक पंवार ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि आज के अल्पाइन स्लालम रेस इवेंट्स में उत्तराखंड के सीनियर कैटेगिरी के एथलीटों ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया, हालांकि आज हम सिर्फ अंडर 18 गर्ल्स कैटेगिरी में एक रजत पदक जीते हैं। लेकिन सीनियर वर्ग में हमारे स्कियरों ने जम्मू कश्मीर,हिमाचल,सेना,और आईटीबीपी के बड़े नामी गिरामी खिलाडियों को टक्कर दी,सीमित संसाधनों बिना ट्रैनिंग कैम्प किए सरकारी सहायता लिए अपने अपने आर्थिक संसाधनों के साथ हमारी टीम का हर एक सदस्य गुलमर्ग खेलो इंडिया नेशनल विंटर गेम्स में प्रतिभाग कर रहा है यही काफी है।
बता दें कि अबतक उत्तराखंड की टीम ने एक स्वर्ण और दो रजत पदक के साथ कुल तीन पदक हासिल किए है, कल खेल के चौथे दिन अंडर 14 सब जूनियर वर्ग के अल्पाइन स्कीइंग के इवेंट्स होने है जिससे उत्तराखंड को कुछ पदक और आने की उम्मीद है।

Next Post

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जनता हाईस्कूल स्यूंण - बेमरू में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव - पहाड़ रफ्तार

जनता हाईस्कूल स्यूंण  – बेमरु वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह धूमधाम से मनाया गया। दशोली ब्लाक के जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यूण- बेमरु के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। छात्रों द्वारा कवि सम्मेलन व नाटकों के माध्यम से समाज में सकारात्मक […]

You May Like