पोखरी में गुलदार ने दयाल सिंह की 36 बकरियों को मार डाला

Team PahadRaftar

केएस असवाल गौचर

पोखरी : चमोली जिले के विकास खंड पोखरी के सूगी गांव में गुलदार ने बकरी गोठ के अंदर घुसकर 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना से लोगों में दहशत बनी है।

जानकारी के अनुसार विकास खंड पोखरी के सूगी गांव में बुधवार रात को गुलदार ने दयाल सिंह कोहली के बकरी गोठ के पिछले हिस्से में निर्मित रोशनदान से घुसकर 36 बकरियों को उस समय मौत के घाट उतार दिया जब वे बगल के मकान में परिवार के साथ गहरी नींद में सो रहे थे। उन्हें घटना का पता तब चला जब वे सुबह सात बजे के आसपास बकरियों के बच्चों को दूध पिलाने के लिए बकरी गोठ गए। गोठ का दरवाजा खोलने के बाद पता चला कि गुलदार ने 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना की सूचना के बाद राजस्व विभाग व वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर उचित कार्यवाही के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। ग्राम प्रधान इस्मिता खत्री ने बकरी मालिक को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।

Next Post

जोशीमठ पालिका ने स्थापना दिवस पर निकाली स्वच्छता रैली

संजय कुंवर जोशीमठ : सूबे की अंतिम छोर पर स्थित नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा आज 01 जून को अपना 41 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें पालिका ने वार्ड न0-06 में स्वच्छता अभियान चलाया एवं मुख्य बाजार में स्कूली छात्रों तथा कर्मचारियों सभासद,अध्यक्ष नगर पालिका,व्यापार सभा अध्यक्ष व अधिशासी […]

You May Like