
ऊखीमठ! शानदार पहल : पलायन, रोजगार, और मनोरंजन के बाद टीम मंगतू की भू कानून लाने की इस मांग के लाखों उत्तराखंडी हो रहे हैं दीवाने, आप भी देखिए ये सराहनीय पहल
वैसे तो उत्तराखंड में हर वर्ष कई नए गाने और कई नई फिल्में आती हैं लेकिन एक टीम ऐसी भी है जिसने केवल मनोरंजन को प्राथमिकता न देकर उत्तराखंड संस्कृति को जोड़े रखने का काम किया है। और ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि टीम मंगतू की सभी फिल्में अभी तक करोड़ों लोग देख चुके हैं और पसंद भी कर रहे हैं।
दरअसल पिछले लोग डाउन की चलते जब कुछ नवयुवक अपने घरों में बैठे, तो वही टीम मंगतू के कुछ जागरुक लोगों ने एक नई पहल को जन्म दिया, अपनी पहल में उन्होंने मनोरंजक फिल्में तो दिखाई ही साथ के साथ हर फिल्म के साथ एक भावनाओं को छेड़ देने वाला उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
बामनी फेम नवीन सेमवाल, और बखरोल्या दिदा विपिन सेमवाल को जोड़ी ने तो हमेशा दिलो पर राज किया साथ में इस बार जय भोले फेम कुलदीप कपरूवान ने भी अपनी अदाकारी का पूरा लोहा मनवाया, ड्राइवर के किरदार में समझदार त्रिभुवन चौहान हो या फिर खचर्या के रूप में दिग्विजय चौहान हो,या फिर नितिन शुक्ला का मैनेजर वाला किरदार सभी ने दिलो पर अच्छी छाप छोड़ी , सभी कलाकार फिल्म में अच्छे दिखें इसके लिए हिमी चौहान ने कैमरे को बखूभी चलाया भी और फिर एडिटिंग में अपना आखिरी दर्शनार्थ चलचित्र भी दिया।
नारी शक्ति की बात करें तो टीम मंगतू में महिला सशक्तिकरण की एक उदाहरण कवियत्री उपासना सेमवाल के साथ पूनम गड़नवाण, कंचन भंडारी, शीतल भंडारी, तान्या राणा, राखी धनाई जैसे कई नाम सुमार हैं, जिनके बिना टीम अधूरी सी है।मंगतू मांगे भू कानून , एक ऐसी फिल्म निकलकर आई जिसमें संवेदनाएं अधिक भरी हुई हैं और साथ में किस तरह से एक उत्तराखंडी को अपनी भूमि बचानी है ये दर्शाया गया है, अगर आपने अभी तक इस पहलू को नही छुआ है तो अभी देखें