बदरीनाथ धाम बामणी गांव में भव्य नंदा उत्सव संपन्न – संजय कुंवर बदरीनाथ

Team PahadRaftar

भू बैकुंठ धाम बदरीनाथ के बामणी गाँव में तीन दिवसीय पारंपरिक नन्दा अष्टमी उत्सव का आज विधि विधान से समापन हो गया है। बामणी गाँव स्थित नन्दा मन्दिर परिसर में नील कण्ठ पर्वत से दिव्य पुष्प ब्रह्म कमल आने के बाद उत्सव का माहौल बना हुआ था

विगत तीन दिनों से ग्रामीणों द्वारा माँ नन्दा के पौराणिक जागरों और दाँकुडी,झुमेलो,चाँचडी,के माध्यम से माँ नन्दा, कुबेर देवता,कैलाश घण्टा करण के साथ भगवान बदरी विशाल की स्तुति गाई गई। आज आखिरी दिन सभी अवतारी देव पश्वाओ ने अवतरित होकर पांडुकेश्वर बामणी गाँव के ग्रामीणों को शुभ फल आशीष दिया। इस मौके पर बामणी गाँव में देव भक्तो का तांता लगा रहा।

Next Post

जीएमवीएन मेनेजर एवं वेलफेयर एसो० का वार्षिक चुनाव संपन्न, विश्वनाथ बेंजवाल अध्यक्ष और सुशील पंवार सचिव चुने गए

जीएमवीएन मेनेजर एवं वेलफेयर एसो० का वार्षिक चुनाव संपन्न, विश्वनाथ बेंजवाल अध्यक्ष और सुशील पंवार सचिव चुने गए संजय कुँवर देहरादून मैनेजर एवं सुपर वाईजर वेलफेयर ऐसोसिएशन के चुनाव में विश्वनाथ बेंजवाल को अध्यक्ष और सुशील पंवार को महासचिव चुना गया। मुख्य चुनाव अधिकारी क्षेत्रीय प्रबन्धक प्रदीप नेगी ने बताया […]

You May Like