ऊखीमठ : केदारनाथ विधान सभा की नव निर्वाचित विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने तल्ला नागपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में फैली हर समस्या के निराकरण के लिए सामूहिक पहल की जायेगी तथा स्थानीय तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ ही युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लघु उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार से वार्ता की जायेगी। केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत के तल्ला नागपुर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। केदारनाथ विधानसभा की विधायक श्रीमती शैलारानी रावत ने दुर्गाधार, चोपता, खड़पतिया, घिमतोली, सतेराखाल् मे भ्रमण कर जनता से जनसंपर्क कर जनता का आभार व्यक्त किया। विधायक ने केदारनाथ विधानसभा से भारी बहुमतों से जीतने के बाद तल्ला नागपुर क्षेत्र का पहला दौरा किया जनता ने ढोल नगाड़ों के साथ विधायक का स्वागत किया तथा जनता की समस्याओं को सुना, चोपता में कार्यक्रम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन लक्ष्मण बर्तवाल के द्वारा किया गया। उनके आगमन पर जनता ने जन समस्याओं के मुद्दो से अवगत कराया, जैसे की तल्ला नागपुर का केंद्र बिन्दु चोपता में कई सालों से पॉलिटेक्निक संस्थान का निर्माण रुका हुआ है सस्थान का कार्य निर्माण शुरू कराया जाए, क्षेत्र में महाविद्यालय बनना चाहिए ताकि क्षेत्र के बच्चों को पढ़ने के लिए दूरदराज ना जाना पड़े अगर कोई बीमार होता है तो क्षेत्र में एक बड़ा अस्पताल भी होना चाहिए ताकि इलाज के दौरान बहार ना जाना पड़े, सबसे बड़ी समस्या स्वास्थ्य चिकित्सा एवं पेयजल की सबसे बड़ी समस्या है। विधायक शैलारानी रावत ने अपन संबोधन में सभी जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा की जल्द से जल्द क्षेत्र में महाविद्यालय के लिए जमीन चिन्हित की जाएगी और महाविद्यालय बनवाया जाएगा पॉलिटेक्निक संस्थान का निर्माण भी करवाया जाएगा ताकि बच्चों का भविष्य बन सके पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े पेयजल समस्या को भी सुधारा जाएगा, जिन गावों मे सड़के नही गयी है, वहां सड़के ले जाय जाएंगी सरकार के द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं वह जनता को मिलनी बहुत जरूरी हैं जो सही पात्र हैं उन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गंभीर सिंह बिष्ट , पूर्व मंडल अध्यक्ष सचेंद्र रावत , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता बर्तवाल्, जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी बुद्धि बल्लभ थपलिया,मंडल मीडिया प्रभारी मानेंद्र कुमार , जिला उपाध्यक्ष सुनीता सेमवाल , प्रधान जीत राज , देवेस्वरी देवी राणा , दुर्गा करासी , तृलोचन् भट्ट , क्षेत्र पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह नेगी, प्रताप मेवाल ,विक्रम पेलड़ा , रामेश्वर सेमवाल , हरीश गुसाई , हिम्मत सिंह रावत , धूम सिंह फर्सवाण गजाधर् वशिष्ठ , पंचम नेगी , जोत सिंह राणा , हरि सिंह राणा सहित भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे ।
हिमाचल में इंडियन ओपन स्कीइंग चैंपियनशिप का समापन,उत्तराखंड के खाते में तीन ब्रॉन्ज मेडल - संजय कुंवर की रिपोर्ट
Mon Apr 4 , 2022