उच्च हिमालयी तीर्थ सिक्ख धर्म स्थल और आस्था केंद्र श्री लोकपाल हेमकुन्ट साहिब धाम में कोरोना गाइड लाईन के तहत तीर्थयात्रियों की आवाजाही धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगी है,14 हजार 500 फिट की समुद्र तल से ऊँचाई पर स्थित सिक्ख धर्म के दशम गुरु गोविंद सिंह जी की पूर्व जन्म की तप स्थली के रूप में विख्यात लोकपाल क्षेत्र में खुशगवार मौसम के बीच श्री हेमकुंठ साहिब धाम में अब तक करीब 450 तीर्थयात्रियों ने मत्था टेक कर गुरु की अरदास में अपनी हाजिरी लगाई है।
सरकार की SOP के तहत यहाँ प्रति दिन 1000 यात्रियों को दर्शन की अनुमति है, वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी पवित्र अमृत सरोवर में स्नान की अनुमति भी नही है। बावजूद इसके सिक्ख यात्रियों का आस्था के इस 15 किलोमीटर दुरूह चढ़ाई भरे गुरु पथ पर जोश और जज्बा साफ दिखाई दे रहा है। यात्री गोविंदधाम से श्री हेमकुंठ साहिब तक की थकान भरी यात्रा के बाद गुरु धाम में अपने पैर रखते ही सुध बुध भूल जा रहे हैं।