संजय कुंवर
गोविन्दघाट : हेमकुंट साहिब के कपाट खुलने की तारिख हुई घोषित, 20 मई को खुलेंगे श्रद्धालुओं के लिए कपाट
उत्तराखंड राज्य के पांचवे धाम श्री हेमकुंट साहिब जी के कपाट खुलने की तारीख हुई घोषित। इस वर्ष शनिवार 20 मई 2023 से शुरू होगी पवित्र श्री हेमकुंट साहिब जी की यात्रा। गुरु धाम के कपाट खोलने एवं यात्रा 2023 की तैयारियों को लेकर गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने उत्तराखंड सरकार के मुख्य सचिव डॉ एस०एस० संधु से मुलाकात की और वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया कि उत्तराखंड सरकार की सहयोग से गुरुद्वारा ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष श्री हेमकुंट साहिब की यात्रा 20 मई 2023 से प्रारंभ कर दी जाएगी। वहीं इस वर्ष 20 अप्रैल से भारतीय सेना के जवान हेमकुंट साहिब के गुरु आस्था पथ से बर्फ हटाने बावत गोविंद धाम घांघरिया को प्रस्थान करेंगे। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति द्वारा कपाट खुलने से पहले की तैयारियां लगभग पूरी कर ली है। शेष बचे कार्यों में ट्रस्ट युद्ध स्तर पर जुटा हुआ है।