गोविंदघाट : युवक के लिए देवदूत बनी पुलिस, बचाई जान

Team PahadRaftar

संजय कुंवर 

गोविंदघाट : नदी के बीच फंसा व्यक्ति के लिए देवदूत बनकर आई मित्र पुलिस,  सुरक्षित रेस्क्यू ऑपरेशन कर बचाई जान

बृहस्पतिवार को थाना गोविंद घाट क्षेत्र अंतर्गत कस्बा पिनाला घाट के निकट जगदीश स्टोन क्रेशर के पास एक व्यक्ति के नदी के पास नहाने जाने व पैर फिसलने के कारण नदी के तेज बहाव के साथ बहने की सूचना मिली। जिस पर तत्काल थानाध्यक्ष गोविन्दघाट द्वारा बिना समय गवाएं आपदा राहत बचाव उपकरण के साथ मय फोर्स उक्त घटना स्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ संग संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया गया। घटनास्थल पर जाकर देखा तो युवक नदी के बीचोंबीच पत्थरों पर फंसा था। जिस पर पुलिस व एसडीआरएफ के जवानों द्वारा अथक प्रयासों से अपनी जान की परवाह किए बगैर उक्त व्यक्ति को नदी के तेज बाहर से सुरक्षित बाहर निकला गया। पुलिस द्वारा किया इस कृत्य कार्य के लिए पुलिस की स्थानीय नागरिकों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

Next Post

जोशीमठ : सृष्टि का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

संजय कुंवर जोशीमठ : लोहे से मजबूत इरादों से भरपूर  राजकीय आदर्श बालिका इंटर कालेज की सृष्टि का गोला फेंक में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन। राज्य सरकार द्वारा खेल प्रतियोगिताओं को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसका लाभ सीमांत की प्रतिभाओं को भी मिल रहा है। राजकीय […]

You May Like