गोविन्दघाट : हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल चट्टान टूटने से हुआ धराशाई

Team PahadRaftar

बड़ी खबर 

संजय कुंवर 

जोशीमठ : गोविन्दघाट से श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब और विश्व धरोहर फूलों की घाटी को जोड़ने वाला पुल चट्टान टूटने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे पुलना,लोकपाल घाटी का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय सहित देश दुनिया से कट गया है।

गोविंद घाट गुरुद्वारे के समीप अलक नन्दा नदी के ऊपर बना था ये ब्रिज,पुल टूटने से भ्यूंडार/पुलना गांव का संपर्क भी जोशीमठ से कट गया है, एसडीएम जोशीमठ चंद्र शेखर वशिष्ट ने गोविन्दघाट पहुंच कर स्थित का जायजा लिया।

Next Post

गौचर : थराली के रुद्र और देवाल के विहान ने किया प्रदेश में जनपद का नाम रोशन

थराली के रुद्र और देवाल के विहान ने किया प्रदेश में अपने क्षेत्र का नाम रोशन, राज्य स्तर अबेकस प्रतियोगिता में जीता प्रथम, व तृतीय स्थान  केएस असवाल  चार मार्च को राज्यस्तरीय अबेकस प्रतियोगिता का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद देहरादून में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श […]

You May Like