आपदा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के पहुंचने के बावजूद धीमा चल रहा रेस्क्यू अभियान, एक सप्ताह बाद भी लापता दोनो ग्रामीणों की खोजबीन नहीं हो पाई
कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ जीतराम ने लगाया सरकार पर आपदाग्रस्त क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप। नारायणबगड़। थराली से पूर्व विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ जीतराम ने वर्तमान बीजेपी सरकार पर आपदाग्रस्त क्षेत्रों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए थराली विधानसभा को राहत पैकेज देने की मांग की है।
डॉ जीतराम ने कहा कि वे लगातार आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं लेकिन स्थितियां अब भी सामान्य नहीं हुई हैं। उन्होंने कहा कि थराली विधानसभा क्षेत्र में अब भी कई ग्रामीण सड़के बाधित चल रही हैं और कई गांवों में भूस्खलन के बाद कई परिवारों को अब भी टैंट में रहकर रातें काटनी पड़ रही है। लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है। इसके साथ ही उन्होंने डुंगरी पैतोली में मलबे में दबे दो ग्रामीणों का अब तक भी कोई पता नहीं लग पाने पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री स्वयं उस गांव में पहुंचे थे लेकिन बावजूद इसके रेस्क्यू धीमी गति से चल रहा है। और एक सप्ताह बाद भी दोनों ग्रामीणों की खोजबीन नहीं की जा सकी है। कांगेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ जीतराम ने थराली के सिमलसैण ,पैंनगढ,छेकुड़ा, त्यूला ,डुंगरी में भूस्खलन के बाद हुए नुकसान पर बोलते हुए कहा कि शासन प्रशासन द्वारा आपदा के इतने दिनों बाद भी प्रभावित परिवारों को न तो राहत पैकेज की व्यवस्था की है और न ही इन प्रभावित परिवारों तक कोई मदद पहुंचाई है। डॉ जीतराम ने सरकार से थराली को राहत पैकेज देने की मांग की है ।