गोपीनाथ मंदिर की देहरी पर फूल डालकर हुई फूलदेई त्योहार की शुरुआत – पहाड़ रफ्तार

Team PahadRaftar

गोपीनाथ मंदिर की देहरी पर फूल डालकर हुई फूलदेई त्योहार की शुरुआत

चमोली जिले में फूलदेई का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। गांव, कस्बों व नगरों में भी बच्चों ने देहरी पर फूल डालकर फूलदेई के गीत गाए।

जिला मुख्यालय गोपेश्वर में संकल्प अभियान की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी फूलदेई का पर्व मनाया गया। इसकी शुरुआत पौराणिक गोपीनाथ मंदिर से की गई। बच्चों ने सुबह सबेरे गोपीनाथ मंदिर पहुंचकर देहरी पर फूल चढ़ाए। उसके बाद भगवान गोपीनाथ को फूल अर्पित किए। बाद में नगर के कई मुहल्लों में जाकर फूलदेई का त्योहार मनाया। इस दौरान फूलदेई के पारंपरिक गीत गाए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों में फूलदेई त्योहार को लेकर अच्छा खासा उत्साह दिखा। नन्हें मुन्नी बच्चे भी रिंगाल की टोकरी में बुरांश, पैंया, फ्यूंली के फल लेकर इस त्योहार को मनाते देखे गए। जिले के जोशीमठ, घाट, पोखरी, पांडुकेश्वर, पीपलकोटी आदि स्थानों पर भी फूलदेई त्योहार को लेकर बच्चों में अच्छा खासा उत्साह दिखा। देहरी पर बच्चों के फूल डालने पर उन्हें गुड़, चीनी, मिठाइयां खिलाई गई।

Next Post

दुःखद : नहीं रहे अक्षत नाट्य संस्था के रंगकर्मी व गढ़वाली टोपी के निर्माता कैलाश भट्ट - पहाड़ रफ्तार

नहीं रहे अक्षत नाट्य संस्था के रंगकर्मी व गढ़वाली टोपी के निर्माता कैलाश भट्ट गोपेश्वर। अक्षत नाट्य संस्था के रंगकर्मी कैलाश भट्ट का आज दोपहर १:०० के लगभग निधन हो गया। भट्ट के निधन से अक्षत नाट्य संस्था के रंगमंच का बड़ा स्‍तम्‍भ ढह गया। हर भूमिका में अपना सौ […]

You May Like