
पहाड़ रफ्तार
चमोली : कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय चमोली गोपेश्वर की ओर से आज बुधवार को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में, सिपैट, कैम्प 108 , एस0आई0एस0, टाटा स्ट्राइव गोपेश्वर, एल0आई0सी0बीमा कम्पनी एवं डीडीयू समेत कुल 06 नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिला सेवायोजन कार्यालय चमोली से मुकेश प्रसाद रयाल द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में कुल 115 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें उपलब्ध 610 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 43 युवाओं को विभिन्न नियोजकों द्वारा चयनित किया गया।