गोपेश्वर : रोजगार मेले में युवाओं ने नहीं दिखाया उत्साह, 610 रिक्तियों पर 115 युवा पहुंचे, 43 का चयन

Team PahadRaftar

पहाड़ रफ्तार 

चमोली : कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय चमोली गोपेश्वर की ओर से आज बुधवार को कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में, सिपैट, कैम्प 108 , एस0आई0एस0, टाटा स्ट्राइव गोपेश्वर, एल0आई0सी0बीमा कम्पनी एवं डीडीयू समेत कुल 06 नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

जिला सेवायोजन कार्यालय चमोली से मुकेश प्रसाद रयाल द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में कुल 115 युवाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें उपलब्ध 610 रिक्तियों के सापेक्ष कुल 43 युवाओं को विभिन्न नियोजकों द्वारा चयनित किया गया।

Next Post

गौचर : भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल का गौचर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल का प्रथम बार गौचर आगमन पर हुआ स्वागत केएस असवाल  गौचर : चमोली जिला अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार नगरपालिका क्षेत्र गौचर में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल का गौचर रानीगढ़ मंडल व क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल जी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और उन्हें […]

You May Like