गोपेश्वर : हरेला पखवाड़े पर महिलाओं ने किया 100 पौधों का रोपण

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : हरेला पखवाड़े पर महिलाओं द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का संकल्प लिया गया।

महिला मंगल दल नगर टंगसा और संकल्प अभियान के अंतर्गत 100 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। जिसमें संकल्प अभियान के संयोजक मनोज तिवारी ने कहा की पौध रोपण से अधिक महत्वपूर्ण उनका संरक्षण है। वहीं ati India के रिंकू रावत ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण में महिलाओं की सहभागिता महत्वपूर्ण है। महिलाओं के सहयोग से ही वनों का संरक्षण संभव है। इस अवसर पर महिला मंगल अध्यक्ष रजनी,राना,कुसुम बिष्ट,गीता देवी,जयपाल सिंह,पुष्कर सिंह,सुरजीत सिंह, इंदू,तनुजा,प्रेमा देवी,कुंती देवी ,महिला मंगल अध्यक्ष,दमयंती राना,राजपाल नेगी,शिव सिंह नेगी, ,प्रमिला देवी,बबिता बिष्ट,शुकंतला देवी,किरण देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

पीपलकोटी : विधायक राजेंद्र भंडारी ने आपदा प्रभावित मठ गांव का किया निरीक्षण, टीएचडीसी को भूधंसाव के स्थाई ट्रीटमेंट के दिए आदेश

पीपलकोटी : बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने आपदा प्रभावित मठ गांव का लिया जायजा। टीएचडीसी के उच्चाधिकारियों को फोन कर तत्काल इसके स्थाई ट्रीटमेंट के निर्देश दिए। दरअसल दशोली ब्लाक के मठ गांव के नीचे से लगातार हो रहे भूधंसाव से गांव के 15 से अधिक परिवार खतरे की जद […]

You May Like