गोपेश्वर : नेशनल पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों का एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए हुआ चयन

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : नेशनल पब्लिक स्कूल गोपेश्वर के तीन छात्रों ने राष्ट्रीय साधन- सह योगिता छात्रवृत्ति (NMMS) की परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया।

नेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा कुमारी साक्षी, वैभवी तथा प्रियांशु पंत ने इस वर्ष 8 दिसंबर को आयोजित NMMS की परीक्षा में प्रतिभा किया तथा सफलता अर्जित की. कुमारी साक्षी जो लंगसी जोशीमठ की रहने वाली है जिसके अभिभावक चालक हैं, प्रियांशु पंत केमेड़ा नंदप्रयाग के पिताजी भी चालक हैं और अपना स्वरोजगार करते हैं, जबकि वैभवी के अभिभावक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कपरूवाण ने कहा के विगत तीन वर्षों में हमारे 9 छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की जिन्हें विभाग द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी विद्यालय विद्यालय के दो छात्रों ने दीनदयाल उपाध्याय छात्रवृत्ति योजना में सफलता हासिल की तथा मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति योजना में भी विद्यालय की छात्र सफल हुए हैं।साथ ही खेल में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया है विद्यालय का उद्देश्य भय मुक्त वातावरण में बच्चों की प्रतिभा को उभारना हैं तथा विषयगत समस्याओं को कक्षा कक्ष में निवारण करना है जिसमें सभी शिक्षकों का सहयोग छात्रों को मिलता हैं विद्यालय का क्वालिटी एजुकेशन विशेष फोकस इसलिए विद्यालय में सीमित मात्रा में प्रवेश दिया जाता है इसके लिये पहले आओ के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जाता है. इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबन्धक वेदप्रकाश मैखुरी, योगेन्द्र लिंगवाल, लक्ष्मण सिंह आदि सदस्यों ने शिक्षकों व सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Next Post

ऊखीमठ : केदारघाटी में अघोषित विद्युत कटौती से लोगों में आक्रोष

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ :  केदारघाटी के विभिन्न क्षेत्रों में अघोषित विद्युत कटौती होने से उपभोक्ताओं में आक्रोश बना हुआ है। विगत कई दिनों से हो रही अघोषित विद्युत कटौती से सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों का कामकाज प्रभावित होने के साथ विद्युत व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों का व्यवसाय खासा प्रभावित […]

You May Like