गोपेश्वर : नवदंपति ने पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Team PahadRaftar

पहाड़ रफ्तार 

गोपेश्वर : वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए एक अनोखा प्रयास, पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों का लगाव बढ़ता नजर आ रहा है इसी क्रम में शादी समारोह में वर-वधू को उपहार में दिया गया पौधा जिसकी लोग प्रसंशा कर रहे हैं।

पर्यावरण प्रेमी सुधीर तिवारी द्वारा डाली लगोला जीवन बचोला अभियान के तहत गंगोल गांव में दूल्हा राकेश राणा व दुल्हन करिश्मा के हाथों से एक फलदार पौधा लगवाया गया। वर – वधू ने पौधे में जल डालकर इसके संरक्षण की जिम्मेदारी ली है। तिवारी की इस खास मुहिम की सभी सराहना कर रहे हैं। इस शुभ अवसर पर बदरी – केदार मंदिर समिति के सदस्य वीरेंद्र सिंह असवाल, वरिष्ठ पत्रकार राजपाल सिंह बिष्ट, रमन राणा व भगत सिंह बिष्ट उपस्थित रहे।

Next Post

जोशीमठ : सीमांत की बेटी प्रतिज्ञा का राष्ट्रीय बैडमिंटन के लिए चयन, शिक्षा विभाग ने किया सम्मानित

जोशीमठ : दशम राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता में रजत, शिक्षा विभाग ने किया सम्मानित, नेशनल बैडमिंटन ट्रायल कैम्प उड़ीसा हेतु चयनित हुई सीमांत की प्रतिज्ञा संजय कुंवर जोशीमठ : सीमित संसाधनों के साथ – साथ लक्ष्य पर एकाग्र चित होकर आगे बढ़ने की मंशा लेकर जोशीमठ के सीमांत झेलम धौली गंगा […]

You May Like