गोपेश्वर में फस्ट फ्रेंडशिप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 05 नवंबर को होगा,जिला प्रशासन चमोली व टीचर्स इलेवन के बीच खेला जाएगा फाइनल मुकाबला।
चमोली जिला मुख्यालय में प्रशासन द्वारा 24 सितंबर से फस्ट फ्रेंडशिप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। लीग नॉक आउट आधार पर चल रही इस प्रतियोगिता में अब तक 18 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें जिला प्रशासन चमोली और टीचर्स इलेवन चमोली की टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। जिला प्रशासन टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अविजित रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया है।
गोपेश्वर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मैच 29 अक्टूबर को खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच व्यापार संघ गोपेश्वर और टीचर्स इलेवन के बीच हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में टीचर्स इलेवन ने व्यापार संघ को दो रनों से पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई। अपने हरफन प्रदर्शन के लिए टीचर्स इलेवन के खिलाड़ी गजेन्द्र को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग चमोली के बीच हुआ। जिला प्रशासन ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 134 रन का बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शिक्षा विभाग की टीम 94 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिला प्रशासन ने 40 रनों से सेमीफाइनल मुकाबला जीतते हुए शानदार तरीके से फाइनल में प्रवेश किया। जिला प्रशासन की टीम के खिलाड़ी रोहित को दमदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मुकाबला 05 नवंबर को खेला जाएगा।