गोपेश्वर : चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ की उत्सव डोली पहुंची गोपीनाथ मंदिर

Team PahadRaftar

चतुर्थ केदार भगवान रूद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद,  भगवान रूद्रनाथ की उत्सव डोली पहुंची गोपीनाथ मंदिर 

गोपेश्वर : चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए पूरे विधि विधान के साथ आज ब्रह्म मुहूर्त में बंद हो गए हैं। अब भगवान रुद्रनाथ की शीतकालीन पूजा गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर में संपन्न होगी।

करीब 11,808 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस मंदिर में पहुंचने के लिए कठिन बुग्यालों की चढ़ाई पार कर 19 किलोमीटर की चढ़ाई चढनी पड़ती है। कपाट बंद होने से पूर्व राजा सगर की आराध्य देवी मां चंडिका ने अपने निशान सहित देवरा बारीदारों के साथ श्री रुद्रनाथ भगवान के मंदिर में देव भेंट की। जिसके बाद मां चंडिका देवी की देवरा यात्रा भी रुद्रनाथ जी के कपाट बंद होने पर चल विग्रह डोली के साथ लौट आई।

बृहस्पतिवार 17 अक्टूबर प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में भगवान रुद्रनाथ जी का प्रातः कालीन अभिषेक, पूजाएं संपन्न होने के बाद पुजारी वेदप्रकाश भट्ट ने भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट बंद किए। भगवान की उत्सव डोली गोपेश्वर स्थित गोपीनाथ मंदिर पहुंच गई है।

Next Post

जोशीमठ : भू-धंसाव जोशीमठ में सुरक्षात्मक कार्यों की डीपीआर तैयार, जल्द होगा कार्य शुरू

भू-धंसाव प्रभावित ज्योतिर्मठ में सुरक्षात्मक कार्यों की डीपीआर का प्रस्तुतिकरण देकर स्थानीय लोगों को दी गई प्रस्तावित कार्यों की जानकारी,नगर की सुरक्षा के लिए सीवरेज, ड्रेनेज, स्लोप स्टेबलाइजेशन और नदी किनारे टो-प्रोटेक्शन वॉल के बडे प्रोजेक्ट पर शीघ्र शुरू होगा काम। जोशीमठ : ऐतिहासिक एवं धार्मिक शहर ज्योतिर्मठ की सुरक्षा […]

You May Like