गोपेश्वर : चमोली में दस टीटी खिलाड़ीयों का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन, जिसमेंज्योतिर्मठ के 8 खिलाड़ियों का हुआ चयन

Team PahadRaftar

जिला स्तरीय टीटी ट्रायल में ज्योतिर्मठ टीटी ट्रैनिंग सेंटर के खिलाड़ी बच्चों का दबदबा बरकरार,  8 खिलाड़ी राज्य स्तरीय टीटी प्रतियोगिता हेतु चयनित

संजय कुंवर

सूबे के सीमांत नगर ज्योतिर्मठ स्थित खेल विभाग चमोली द्वारा संचलित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज टेबल टेनिस ट्रैनिंग सेंटर के होनहार प्रशिक्षु टी०टी० खिलाड़ी बच्चों ने जिला चमोली टेबल टेनिस ट्रायल में अपना जलवा बरकरार रखते हुए इस बार भी ज्योर्तिमठ का परचम लहराया है।

इस सेंटर के 8 होनहार टीटी खिलाड़ियों ने उत्तराखंड राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता हेतु चमोली जनपद की टीम में अपना स्थान बनाया है। खेल विभाग चमोली के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज टेबल टेनिस ट्रैनिंग सेंटर जोशीमठ के 13 प्रतिभागी बच्चों ने गोपेश्वर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय टीटी ट्रायल मे प्रतिभाग किया। और अपने बेहतर प्रदर्शन के बल बूते महिला और पुरुष वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए ज्योतिर्मठ नगर का नाम रोशन किया है, ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस ट्रेनिग सेंटर के मुख्य कोच ने बताया की इस ट्रायल से राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चमोली जनपद के 10 महिला पुरुष टी०टी०खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिसमे से 8 खिलाड़ी हमारे ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस ट्रैनिंग सेंटर के खिलाड़ी है, बड़ी बात ये भी है की 10 खिलाड़ियों में से चमोली जनपद से अन्य जगह के सिर्फ 2 खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ है बाकी 8 खिलाड़ी ज्योतिर्मठ टीटी ट्रैनिंग सेंटर के चुने गए हैं।

इस जिला स्तरीय टीटी ट्रायल में जहां महिला वर्ग में ज्योतिर्मठ टेबल टेनिस प्रशिक्षण केन्द्र की होनहार बेटियों बालिकायों ने समस्त चमोली जिले में क्षेत्र का और टीटी सेंटर का नाम रोशन किया है। इस ट्रायल में प्रथम स्थान दिया सैनी, द्वितीय स्थान – अदिति नेगी, तृतीय स्थान अंशिका नेगी, पांचवा स्थान – काव्या ने प्राप्त किया वहीं चारों बालिकाओं ने अब राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चमोली जिला के महिला टीम में अपनी जगह भी बना ली है।
इसी प्रकार पुरुष वर्ग के मुकाबलों में ज्योर्तिमठ के चार होनहार टीटी खिलाड़ियों में मनीष राणा ने दूसरा स्थान, आरूल भंडारी ने तृतीय स्थान और चतुर्थ स्थान — केशव चौहान,पांचवा स्थान – शार्दुल नेगी ने प्राप्त कर उत्तराखंड राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चमोली जिला की पुरुष टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं गोपेश्वर के अनुभवी नेशनल लेवल टीटी खिलाड़ी आदित्य नेगी ने इस टीटी खेल ट्रायल प्रतियोगिता में अच्छा खेल का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

ज्योतिर्मठ टीटी ट्रेनिग सेंटर के प्रशिक्षक विजय कुमार ने बताया की हमारे ज्योतिर्मठ टीटी सेंटर के इन प्रशिक्षु खिलाड़ियों को पुरुष या महिला खिलाड़ी ना कह कर बच्चें खिलाड़ी इसलिए कह रहे हैं कि हमारे ज्योतिर्मठ के लगभग सभी टीटी प्रतिभागी खिलाड़ियों की आयु (एक को छोड़ कर) मात्र 12 वर्ष से कम ही है परन्तु इन होनहार खिलाड़ियों ने विगत वर्ष की भांति इस बार भी गोपेश्वर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस खेल ट्रायल में बहुत ही जोरदार खेल प्रदर्शन किया है और जिला चमोली की टीटी पुरुष और महिला टीम में कुल चयनित दस पुरुष और महिला वर्ग के खिलाडि़यों में से आठ टीटी खिलाड़ी ज्योर्तिमठ टेबल टेनिस प्रशिक्षण केन्द्र के चुने गए है ज्योर्तिमठ के आठ होनहार खिलाड़ियों के अलावा समस्त चमोली जिला से मात्र दो और खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड राज्य स्तरीय टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु चमोली जिला टीम के कुल दस खिलाड़ियों में हुआ।

Next Post

चमोली : बदरीनाथ उप चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का हुआ प्रथम रेन्डामाइजेशन

बदरीनाथ उप चुनाव को लेकर मतदान कार्मिकों का हुआ प्रथम रेन्डामाइजेशन चमोली : बदरीनाथ विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सोमवार, 17 जून को एनआईसी कक्ष में पोलिंग कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। […]

You May Like