गोपेश्वर : बाल विज्ञान महोत्सव में पीस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने किया जिले का नाम रोशन

Team PahadRaftar

बाल विज्ञान महोत्सव में जनपद चमोली का प्रतिनिधित्व कर रहे पीस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जिले का नाम किया रोशन।

गोपेश्वर : जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय द्वितीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव का मंगलवार को समापन हुआ। दो दिनों तक चले इस महोत्सव में उत्तराखंड के छह जिलों से आये बाल वैज्ञानिकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

जनपद चमोली का प्रतिनिधित्व कर रहे पीस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है ।
प्रतियोगिताओं के क्रम में आयोजित विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में पीस पब्लिक स्कूल के ऋषिता नेगी , जान्ह्वी किमोठी व ऋषिता पंत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में ही जूनियर वर्ग में शुभ भण्डारी, प्रद्युम्न पुण्डीर व अर्नव रावत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया । इसी क्रम में शुभांगी नेगी ने अंग्रेजी कविता पाठ में प्रतिभाग कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया । इस अवसर पर बाल विज्ञान महोत्सव में विजेता रहे छात्र – छात्राओं को महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत / उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, देहरादून तथा डॉ आशुतोष मिश्रा आयोजन सचिव / द्वितीय सीमांत पर्वतीय जनपद बाल विज्ञान महोत्सव 2023 द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रबंधक सत्येंद्र परमार ने इस मौक़े पर ख़ुशी जताते हुए सभी विजेता छात्र – छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा विज्ञान के क्षेत्र में विषय को रुचिकर बनाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा देने वाले समस्त शिक्षकों की भी सराहना करते हुए कहा कि वे भविष्य में भी वे छात्रों के मन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की ओर प्रयास करते रहें। प्रधानाचार्य श्री विमल राणा ने स्थान प्राप्त छात्रों की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वे हमारे विद्यालय के उभरते होनहार हैं जो वैज्ञानिक बनने की प्रक्रिया में शामिल हो चुके हैं और भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन करने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे होनहार छात्र – छात्राओं के लिए विद्यालय व प्रबंधन समिति पूर्ण रूप से संसाधन उपलब्ध कराने में सहयोग करती रहेगी। विज्ञान शिक्षक सन्तोष बिष्ट , गंगा दत्त जोशी, चन्द्र शेखर पाण्डे, शरद नेगी तथा मेघा शुक्ला ने छात्रों के परिश्रम की सराहना की तथा सभी को बधाई दी।

Next Post

श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब के कपाट अब से कुछ देर बाद दोपहर ठीक डेढ़ बजे होंगे बन्द

श्री लोकपाल हेमकुंट साहिब के कपाट अब से कुछ देर बाद दोपहर ठीक डेढ़ बजे होंगे बन्द संजय कुंवर,हेमकुंट साहिब शीतकाल के लिए आज बंद होंगे श्री लोकपाल हेमकुंड साहिब के कपाट,करीब दो हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे है साल की अंतिम अरदास में शामिल होने, हेमकुंट साहिब,अभी पंजाब से […]

You May Like