गोपेश्वर : प्रथम उत्तराखंड बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में ऑफीसर कॉलोनी रोली के समीप कचरा मुक्त भारत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।
जिसमें अटल उत्कृष्ट श्री 1008 गीता स्वामी राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर के सीनियर व जूनियर डिवीजन के 160 क्रेडिट एवं पीजी कॉलेज गोपेश्वर के 30 कैडिटों द्वारा आफिसर कालोनी के आसपास गाजर घास लेंटाना आदि हानि कारक घास को नष्ट किया गया। साथ पालिथीन मुक्त के तहत इधर-उधर बिखरे लगभग 3 कुंतल प्लास्टिक को नगरपालिका द्वारा लगाए गए कूड़ा दान में एकत्र किया गया।
इस अवसर पर एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश रावत ने कहा कि कोई भी कार्य पूर्ण मनोयोग से करना हमारा लक्ष्य होता है न कि फोटो खींचने मात्र तक हमारा प्रयास कैंडिट को देश सेवा के साथ ही समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए स्वच्छता, पर्यावरण व आपदा में व्यक्ति सेवा का भाव , साथ रक्तदान आदि समाजोपयोगी कार्य करने की प्रेरणा देना है।
इस अभियान में बटालियन एडजू कैप्टेन कुंवर सिंह रावत, सुबेदार प्रद्युम्न रावत, सुबेदार जार्ज नायब, सूबेदार जगदीश, हवलदार मनोज, धीरेन्द्र तथा 190 केडिट उपस्थित रहे।